किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्यों के लिए पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है और वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए अपने PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि, आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपने भी अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो समय रहते ऐसा कर लें अन्यथा आपका पैन कार्ड निष्क्रिय किया जा सकता है और ऐसा हुआ तो आप किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल कार्य जैसे बैंक ट्रांजेक्शन, पेंशन से जुड़े कार्य इत्यादि नहीं कर पाएंगे।
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें?
यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं या नहीं तो इसके लिए आपको इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा और Link Aadhaar Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज कर Validate वाले बटन पर क्लिक करना होगा, यहाँ आपको आपके दस्तावेजों के लिंकिंग का स्टेटस दिखाई देगा।
यदि आपके दोनों दस्तावेज एक दूसरे से पहले से लिंक हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त कार्य करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन आपके दस्तावेज अगर एक दूसरे से लिंक नहीं हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीकों से उन्हें लिंक कर सकते हैं।
ऐसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक
यदि आपका पैन आपके आधार से लिंक नहीं है तो आप दो तरीकों से उन्हें आपस में लिंक कर सकते हैं। पहला तरीका है इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर, इसके लिए आपको अपने मोबाइल ब्राउजर में incometax.gov.in खोलना होगा और Link Aadhaar वाले ऑप्शन में क्लिक कर अपना आधार एवं पैन नंबर दर्ज करना होगा।
यह भी पढ़ें : डिजिटल रुपया क्या है, कैसे काम करता है और डिजिटल रुपया कैसे खरीदें?
इसके बाद आपको दर्ज की गई जानकारी को प्रमाणित करने के लिए आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करना होगा। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का दूसरा तरीका सामान्य SMS का है इसके लिए आपको अपने आधार तथा पैन कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDPAN_आधार नंबर_पैन नंबर लिखकर इसे 567678 पर भेज देना होगा।