Old Coin Sell: क्या पुराने सिक्के सही में बना सकते हैं लखपति, यहाँ जानें सच्चाई
आपने अक्सर सोशल मीडिया में दुर्लभ किस्म के सिक्कों और नोटों के महँगे दामों में बेचे जाने की खबरें सुनी होंगी
आइए समझते हैं क्या वाकई पुराने सिक्कों या नोटों के माध्यम से कोई व्यक्ति घर बैठे लखपति बन सकता है?
दुनियाँ में कई लोग हैं जिन्हें दुर्लभ वस्तुओं को इकट्ठा करने का शौक होता हो और बात नोटों या सिक्कों की हो तो ये इस सूची में पहले स्थान पर हैं
कोई भी नोट या सिक्का जितना अधिक दुर्लभ या पुराना होता है कलेक्शन करने के शौकीनों द्वारा उसकी कीमत भी उतनी अधिक लगाई जाती है
यह सच है कि पुराने नोट तथा सिक्के महँगे दामों में बेचे जाते हैं किन्तु सोशल मीडिया में किये जाने वाले ऐसे अधिकांश दावे फर्जी ही होते हैं
पुराने सिक्कों को लाखों रुपये में खरीदने का झासा देकर लोगों से ठगी करने जैसी खबरें भी आए दिन समाचारों में देखने को मिलती हैं
अतः यदि आपके पास भी कोई दुर्लभ किस्म का सिक्का या नोट है तो उसे बेचने के संबंध में विशेष सतर्कता बरतें