Thursday, January 2, 2025

अगले हफ्ते खुलने जा रहा है सबसे बड़ा IPO, चैक करें लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम

Text Size:

अगले हफ्ते अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ खुलने जा रहा है, हम बात कर रहे हैं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ (Hyundai Motor India IPO) की जो आने वाली 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

- Advertisement -

इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹27,870.16 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और इसका प्राइस बैंड ₹1865 से ₹1960 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि यह आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है अर्थात यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है जिसका मतलब है कि आईपीओ से प्राप्त हुआ पैसा कंपनी के प्रोमोटर्स के पास जाएगा।

यह भी पढ़ें : यूपीआई लाइट और UPI 123PAY को लेकर आरबीआई ने जारी किये नए नियम

- Advertisement -

हुंडई मोटर के आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए डिस्काउंट की व्यवस्था भी करी गई है उन्हें प्रति शेयर 186 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है।

आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं

आईपीओ खुलने की तिथिमंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
आईपीओ बंद होने की तिथिगुरुवार, 17 अक्टूबर 2024
शेयरों का अलॉटमेंटशुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024
रिफ़ंड की शुरुआतसोमवार, 21 अक्टूबर 2024
डीमैट खाते में शेयर क्रेडिटसोमवार, 21 अक्टूबर 2024
लिस्टिंग तिथिमंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

कंपनी के बारे में

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर की भारतीय सहायक कंपनी है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी और यह भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

31 मार्च, 2024 तक, कंपनी ने भारत में और निर्यात के माध्यम से लगभग 12 मिलियन यात्री वाहन बेचे हैं, जिनमें इसके विभिन्न मॉडल जैसे i20, Creta, Verna और Venue आदि विशेष रूप से शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर भी अपने कदम बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें : मेनबोर्ड तथा एसएमई आईपीओ क्या हैं, इनमें क्या अंतर हैं और आपको किसमें निवेश करना चाहिए?

कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़ों को देखें तो 31 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2024 के बीच हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के राजस्व में 16% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (PAT) में भी 29% की वृद्धि हुई। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे सारिणी देखें

राशि ₹ करोड़ में

हुंडई मोटर का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

कंपनी के लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखें तो यह तकरीबन ₹170 रुपये के करीब है, जो इश्यू प्राइज से लगभग 8.5 फीसदी अधिक है। ग्रे मार्केट में कंपनी की डिमांड को देखते हुए इस बात की बहुत संभावना है कि, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 22 अक्टूबर के दिन निवेशकों को मामूली लिस्टिंग गेन्स दे सकता है।

हुंडई मोटर आईपीओ लॉट साइज़

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ का लॉट साइज 7 शेयरों का है और प्राइज बैंक के अनुसार एक लॉट की कीमत ₹13,720 रुपये है। निवेशक कम से कम 7 तथा अधिकतम 98 यानी 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img