Monday, December 23, 2024

Upcoming IPO: यह आईपीओ बना देगा आपको लखपति, खुलने से पहले ही 107% पहुँचा ग्रे मार्केट प्रीमियम

Text Size:

Accent Microcell Limited SME IPO: अगले हफ्ते निवेशकों के पास एक से बढ़कर एक IPOs में निवेश करने के शानदार मौके हैं, इन्हीं में से एक IPO कल यानी 8 दिसंबर 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। बता दें कि, गुजरात आधारित फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी Accent Microcell Limited अपना ₹78.40 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है।

- Advertisement -

Accent Microcell Limited IPO खासा चर्चाओं में हैं क्योंकि इसके खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की डिमांड खासी बढ़ गई है। वर्तमान में कंपनी के शेयर 290 रुपये की ग्रे मार्केट प्राइज पर ट्रेड हो रहे हैं जो कंपनी द्वारा निर्धारित इश्यू प्राइज (140 रुपये) से करीब 107% ऊपर है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की डिमांड में वृद्धि इस आईपीओ (Accent Microcell Limited IPO) के लिए बेहद पॉजिटिव संकेत हैं।

हालांकि एक निवेशक के तौर पर आपको केवल किसी IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, निवेश करने से पहले कंपनी के फैलेनशीयल आंकड़ों तथा कारोबार के विषय में समझना भी आवश्यक है। आइए विस्तार में जानते हैं इस कंपनी के कारोबार और IPO से जुड़ी अन्य बातों को।

Accent Microcell SME आईपीओ के बारे में

Accent Microcell Limited IPO ₹10 की फेस वैल्यू वाले कुल 5,600,000 शेयर इस आईपीओ के जरिए ऑफर कर रही है, शेयरों की ये संख्या कंपनी की 19.46% हिस्सेदारी को प्रदर्शित करते हैं। कंपनी ने ₹133 से ₹140 प्रति शेयर का इश्यू प्राइज तय किया है और कंपनी इस आईपीओ के जरिये तकरीबन ₹78.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी की कुल 73.13% हिस्सेदारी है और यह आईपीओ इश्यू होने के बाद 53.67% रह जाएगी।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें:

कंपनी के 5,600,000 शेयरों में विभिन्न कैटेगरी के निवेशकों के लिए कुछ कोटा रिजर्व किया गया है उदाहरण के तौर पर Qualified Institutional Buyer (QIB) श्रेणी के निवेशकों के लिए अलॉटमेंट का 50%, रिटेल निवेशकों के लिए 35% तथा High Net-worth Individual (HNI) श्रेणी के निवेशकों के लिए 15% रिजर्व किया गया है।

Accent Microcell Limited IPO का लॉट साइज़ 1,000 शेयर का है, कोई भी रिटेल निवेशक अधिकतम और न्यूनतम केवल एक लॉट के लिए ही आवेदन कर सकता है, जबकि HNI श्रेणी के निवेशक कम से कम 2 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 1,000 शेयरों की एक लॉट के लिए निवेशकों को ₹140,000 रुपयों का भुगतान करना होगा।

IPO की महत्वपूर्ण तिथियाँ

Accent Microcell Limited आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो कंपनी का आईपीओ 8 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 दिसंबर 2023 को किया जाएगा वहीं कंपनी शेयर बाजार में आने वाली 15 दिसंबर को लिस्ट होगी।

कंपनी का कारोबार

Accent Microcell Limited के आईपीओ में निवेश करने से पहले इसके कारोबार तथा फाइनेंशियल्स के बारे में जान लेना आवश्यक है। साल 2012 में शुरू हुई कंपनी Accent Microcell Limited मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल, न्यूट्रास्युटिकल, खाद्य और कॉस्मेटिक उद्योगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले सेलूलोज़-आधारित एक्सीपिएंट्स का उत्पादन करती है।

वर्तमान में कंपनी गुजरात के अहमदाबाद और भरूच में दो अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है। कंपनी के उत्पादों की सेल्स देखें तो यह पूरे भारत समेत दुनियाँ के 45 देशों में है जिनमें अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, यूके, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, नीदरलैंड, तुर्की, वियतनाम, इटली, पोलैंड, मिस्र, फ्रांस, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, ब्राजील, रूस, मैक्सिको, चिली, जिम्बाब्वे, डेनमार्क जैसे देश शामिल हैं।

कंपनी के वित्तीय आंकड़ों को देखें तो 31 मार्च 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच कंपनी की ग्रोथ पिछले वर्ष के मुकाबले शानदार रही है। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व 16,753.97 लाख रुपये से बढ़कर 20,696.75 लाख रुपये रहा, इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 589.31 लाख से बढ़कर 1,301.02 लाख रहा। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (31-Mar-23 से 30-Jun-23) में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 5,992.95 लाख रुपये तथा नेट प्रॉफिट 705.53 लाख रुपये रहा है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

Accent Microcell Limited IPO अपने जबरजस्त ग्रे मार्केट प्रीमियम के चलते खासा सुर्खियों में है। जैसा कि, हमनें पूर्व में भी बताया ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 107% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) को देखते हुए इस बात की बहुत संभावना है कि यह आईपीओ लिस्टिंग के दिन निवेशकों के पैसे को डबल करने वाला है, जिससे निवेशकों को सीधे 1.4 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है।

क्या आपको करना चाहिए अप्लाई?

इस आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है, सबसे पहली ये कि Accent Microcell Limited IPO एक SME (Small and Medium Enterprises) IPO है, जो Mainboard IPO की तुलना में कुछ हद तक भिन्न होता है। SME कंपनियां सामान्यतः छोटी कंपनियां (प्री-इश्यू पेड अप कैपिटल 1 करोड़ से 25 करोड़ के बीच) होती है, जो पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से पैसा इकट्ठा करती हैं।

SME एवं Mainboard IPOs में कई अंतर हैं लेकिन एक मुख्य अंतर जो आपको जानना चाहिए वह है SME IPOs का लॉट में ट्रेड होना। जहाँ आप शेयर बाजार में किसी कंपनी के लिस्ट होने पर कम से कम उसके 1 शेयर को खरीद या बेच सकते हैं वहीं SME कंपनी की स्थिति में आप कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के पश्चात भी केवल निर्धारित लॉट में ही खरीद या बेच सकते हैं। चूंकि SME आईपीओ में लॉट का साइज़ बड़ा होता है, जिसके चलते यहाँ मेनबोर्ड की तुलना में खरीदारों की कमी हो सकती है।

डिस्केलमर: निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लें।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img