Tuesday, December 3, 2024

ऐसे चेक करें पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के नाम

Text Size:

केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है, जो अब तक लगभग सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में क्रेडिट होना शुरू हो गई है। यदि आपके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि अब तक क्रेडिट नहीं हुई है तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Also Read : यहाँ देखें मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

बहरहाल इस बीच सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों की नई सूची जारी की है, जिसमें ऐसे कई किसानों का नाम नई लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे। यदि आप भी पीएम-किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं तो नीचे बताए अनुसार नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों की सूची

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों की नई लिस्ट देखने के लिए आपको पीएम-किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।

पीएम-किसान के इस आधिकारिक पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए आप नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, लाभार्थियों की नई सूची तथा अपने पंजीकरण का स्टेटस चेक करने जैसे कई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं।

लाभार्थियों की नई सूची देखने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद विकल्प “Beneficiary List” पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपको अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक एवं ग्रामसभा का चुनाव करते हुए “Get Report” वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपकी ग्रामसभा में पीएम-किसान के तहत सभी लाभार्थियों का नाम आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

पीएम किसान निधि लाभार्थियों की लिस्ट

यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं, किन्तु फिर भी पीएम-किसान के लाभार्थियों की नई लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। ऐसा आपकी ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं होने के चलते किया जा सकता है। किसान सम्मान निधि का लाभ आपको मिलता रहे इसके लिए आपको ई-केवाईसी करनी होगी।

अपनी ई-केवाईसी करने के लिए पुनः पीएम किसान के ऑफ़िशियल पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं और नीचे चित्र में दिखाए अनुसार ई-केवाईसी वाले विकल्प पर क्लिक करें।

पीएम-किसान ई-केवाईसी कैसे करें

ई-केवाईसी करने के लिए आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलता पूर्वक हो जाएगी। अब आप ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

केंद्र एवं राज्य सरकारें आम जन के लिए तरह-तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती हैं। इन्हीं योजनाओं में एक पीएम-किसान सम्मान निधि भी है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा फरवरी 2019 में शुरू की गई, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

यह सहायता 2000 रुपये की तीन समान किश्तों के माध्यम से, सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होती है। हाल ही में इस योजना के अंतर्गत 17वीं किस्त जारी की जा चुकी है, जिसमें देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 20,000 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर करी गई है।

यदि आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं तथा अभी तक अपना पंजीकरण (Registration) नहीं करवा पाए हैं, तो पीएम-किसान के ऑफिशियल पोर्टल में जाकर तुरंत अपना पंजीकरण करवाएं और सरकार की इस योजना का लाभ लें।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img