यहाँ देखें मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

आर्टिकल शेयर करें

आधार कार्ड देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसे किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बैंक खाता खोलने, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने, किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज बनवाने, डीमैट खाता खोलने, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने समेत प्रत्येक कागजी कार्यों के लिए आधार अनिवार्य होता है।

गौरतलब है कि, आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या दर्ज होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाता है। हम सभी फिजिकल कार्ड के रूप में आधार कार्ड को अपने पास रखते ही हैं, लेकिन अब आप डिजिटल रूप में भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे ऐसा करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

ऐसे करें मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड

अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा और वेबसाइट के होमपेज पर दिख रही विभिन्न सेवाओं में से “Download Aadhaar” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको नीचे चित्रे में दिखाए अनुसार अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Send OTP” पर क्लिक करना होगा। बता दें कि, आप आधार नंबर के बजाए एनरोलमेंट आइडी या वर्चुअल आइडी के द्वारा भी आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आपके पास मौजूद जानकारी के अनुसार विकल्प का चयन करें।

आधार कार्ड डाउनलोड

अंत में आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा। OTP दर्ज करते ही आपका आधार पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में डॉनलोड हो जाएगा।

Also Read : फ्रैंचाइज़ बिजनेस क्या है और आप इसे किस तरह शुरू कर सकते हैं?

ध्यान रहे यह पीडीएफ़ फ़ाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है अतः इसे खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा, जो कि अंग्रेजी में आपके नाम के पहले चार अक्षरों (कैपिटल लैटर में) तथा आपके जन्म के वर्ष से मिलकर बना होता है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप अपना आधार नंबर भूल चुके हैं और ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर पता करना होगा। अपना आधार नंबर जानने के लिए फिर से myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें और इस बार “आधार नंबर पुनः प्राप्त करें” वाले विकल्प का चयन करें।

आधार नंबर कैसे प्राप्त करें

इसके बाद आपको अपना नाम (जैसा कि, आधार कार्ड में है), आधार से लिंक अपना मोबाइल नंबर तथा एक कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Send OTP” पर क्लिक करना होगा।

OTP दर्ज करते ही आपका आधार नंबर आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये भेज दिया जाएगा। इसके बाद आप ऊपर बताए गए तरीके से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

उमंग पोर्टल से ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका भारत सरकार का उमंग (UMANG) पोर्टल है। आप उमंग ऐप अथवा वेब किसी भी माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट से आधार डाउनलोड करने के लिए आपको https://web.umang.gov.in पर विजिट करना होगा और अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। यदि UMANG पोर्टल पर आपका अकाउंट नहीं बना है तो आप अपने मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Also Read : बजट क्या है, बजट बनाने के क्या उद्देश्य हैं और इसके विभिन्न घटक कौन से हैं?

लॉगिन कर लेने के बाद आपको सबसे ऊपर बने सर्च बार में “Aadhaar” सर्च करना होगा और आपको यहाँ आधार से जुड़ी कई सेवाएं दिखाई देंगी। इनमें से ‘Download Aadhaar’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और एक कैप्चा कोड दर्ज कर “OTP से लॉगिन करें” पर क्लिक करना होगा। अंत में आधार से लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद आप UMANG पोर्टल से अपना आधार डाउनलोड कर पाएंगे।

डिजिलॉकर से ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?

डिजिटल अथवा ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करना का एक अन्य तरीका डिजिलॉकर (DigiLocker) भी है। यह भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने विभिन्न दस्तावेजों को डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

डिजिलॉकर की सहायता से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में डिजिलॉकर एप इंस्टॉल करें या अपने ब्राउजर में www.digilocker.gov.in वेबसाइट खोलें। डिजिलॉकर में अपना अकाउंट लॉगिन करें तथा दाहिनी ओर दिख रहे विकल्प जारी दस्तावेज (Issued Documents) पर क्लिक करें।

डिजिलॉकर से आधार कार्ड डाउनलोड

यहाँ आपको आधार कार्ड समेत आपके सभी जारी दस्तावेज दिखाई देंगे, जिन्हें आप उनके आगे बने डाउनलोड बटन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड के अलावा आप “Get More issued Documents” वाले विकल्प का चयन कर केंद्र एवं राज्य सरकार समेत कई निजी संस्थानों द्वारा जारी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं।