यह बैंक दे रहा है FD पर 9% से अधिक का ब्याज, समय रहते कर लें निवेश
अपना पैसा अगर किसी सुरक्षित विकल्प में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है
आज हम आपको बचत के एक शानदार विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ निवेश कर आप सालाना 9% से अधिक का रिटर्न पा सकते हैं
हम बात कर रहे हैं Fixed Deposit यानी FD की, अलग-अलग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर भिन्न ब्याज दरें ऑफर करते हैं
लेकिन यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक नए साल में अपने ग्राहकों को FD करने पर बेहद शानदार ब्याज दरें ऑफर कर रहा है
यहाँ 6 महीने से 201 दिनों के लिए की गई FD पर सामान्य ग्राहकों को 8.75% तथा वरिष्ठ नागरिकों को 9.25% का ब्याज दिया जा रहा है
वहीं यदि आप 1001 दिनों के लिए FD करते हैं तो बैंक इस बचत पर 9% का ब्याज सामान्य नागरिकों को तथा 9.5% का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान कर रहा है
डेली 50 रुपये का निवेश बनाएगा आपको करोड़पति, जानें कैसे
क्लिक करें