Stock To Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने के लिए किसी ऐसी कंपनी की तलाश कर रहे हैं जो आपको बहुत कम समय में अच्छा मुनाफा दे और साथ ही वह भरोसेमंद भी हो तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कुछ ही समय में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है और शेयर बाजार के दिग्गज एक बार फिर इस कंपनी पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़ी पुणे आधारित कंपनी Thermax Limited की, ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities थर्मैक्स लिमिटेड को लेकर काफी बुलिश दिखाई दे रही है। बता दें कि, ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को Thermax Limited के लिए 3,045 रुपये का टार्गेट प्राइज देते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है, कंपनी का वर्तमान भाव देखें तो यह इस हफ्ते के आखिरी दिन +115.00 (4.25%) की बढ़त के साथ 2,820.00 रुपये पर बंद हुआ है।
कंपनी के बारे में
थर्मैक्स लिमिटेड (Thermax Limited) की स्थापना 1980 में हुई और जुलाई 1989 में यह एक सार्वजनिक कंपनी बन गई। कंपनी इंजीनियरिंग सेक्टर में कार्य करती है, जो स्वच्छ हवा, स्वच्छ ऊर्जा और स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ हीटिंग, कूलिंग, बिजली उत्पादन, जल उपचार (Water Treatment), वायु प्रदूषण नियंत्रण और रसायनों के पुनर्चक्रण में एकीकृत समाधान प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें:
- Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana क्या है और इसका लाभ कैसे लें
- What is Podcast in Hindi: पॉडकास्ट क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?
- Money Laundering in Hindi: मनी लॉन्ड्रिंग क्या है और कैसे होती है?
थर्मैक्स लिमिटेड वैश्विक स्तर पर कार्यरत है, कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के 90 देशों तक फैली हुई है।
इसकी 10 पूर्ण स्वामित्व वाली घरेलू सहायक कंपनियाँ और 22 पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सहायक कंपनियाँ हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास वर्तमान में 34 अंतर्राष्ट्रीय और 22 घरेलू कार्यालय तथा भारत, यूरोप एवं दक्षिण पूर्व एशिया में 14 विनिर्माण सुविधाएं मौजूद हैं।
कंपनी ने निवेशकों को बनाया करोड़पति
थर्मैक्स लिमिटेड साल 1980 में निगमित (Incorporated) हुई, जो देश में इंजीनियरिंग सेक्टर की एक मिड कैप कंपनी है। कंपनी के करेंट मार्केट कैप को देखें तो यह तकरीबन ₹ 33,602 करोड़ रुपये है। कंपनी ने बीते 22 सालों में अपने निवेशकों को 20,000 फीसदी से अधिक का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है अर्थात निवेशकों के पैसे को 200 गुना किया है।
Thermax Limited के एक शेयर का वर्तमान भाव 28,20 रुपये है जिसमें पिछले 6 महिनें में 18.62%, पिछले 1 साल में 42.05% पिछले 5 सालों में 156.34% की तेजी आई है। यदि साल 2001 में किसी निवेशक ने Thermax Limited में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसके पोर्टफोलियो की वैल्यू आज 2 करोड़ रुपये हो चुकी होती।
कंपनी के फाइनेंशियल
कंपनी के सालाना परिणामों को देखें तो कंपनी ने साल दर साल शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2021 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 206 करोड़ रहा जबकि साल 2023 में यह बढ़कर 450 करोड़ पर पहुँच चुका है। 31-09-2023 को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी की कुल आय 2368 करोड़ रही जो पिछली तिमाही से 382 करोड़ तथा पिछले साल इसी तिमाही से 253 करोड़ अधिक थी।
इसके साथ ही कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 सितंबर 2023 तक कंपनी द्वारा रिपोर्ट की गई शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 61.98 प्रतिशत है, जबकि पब्लिक के पास कंपनी की 32.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
डिसक्लेमर : इकोनॉमिक मंत्रा पर प्रकाशित खबरें शेयर बाजार के जानकारों के निजी विचार हैं, किसी भी प्रकार के निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।