पैन यानी परमानेंट अकाउंट नंबर आयकर विभाग द्वारा जारी की जाने वाली दस डिजिट की एक अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है, जिसका इस्तेमाल प्रत्येक टैक्सपेयर की पहचान सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।
पैन के लिए आवेदन करने पर आयकर विभाग द्वारा पंजीकृत पते पर एक कार्ड भेजा जाता है, लेकिन यदि आपको डिजिटल रूप में अपने पैन कार्ड की आवश्यकता हो तो आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
ऑनलाइन पैन कार्ड या ई-पैन डाउनलोड करने के लिए मुख्य रूप से दो तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों तरीकों को विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है।
एनएसडीएल की वेबसाइट से
ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने का सबसे पहला तरीका है एनएसडीएल (NSDL) के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करना। इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आप पैन कार्ड डाउनलोड करने के अलावा नए पैन के लिए आवेदन अथवा पैन कार्ड खो जनाए की स्थिति में नए कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मोबाइल से 10 मिनट में बनायें अपना PAN कार्ड, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
एनएसडीएल के जरिये अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल ब्राउजर में एनएसडीएल के आधिकारिक ई-पैन डाउनलोड पोर्टल को खोलें। यदि आपने हाल ही में पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपको अपना पैन नंबर मालूम नहीं है तो पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक्नॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल करें, जो आपको पैन कार्ड आवेदन करने के दौरान प्राप्त हुआ होगा।
इसके अलावा यदि आपको अपना पैन नंबर मालूम है तो दूसरे विकल्प का चयन करें और अपना पैन नंबर, आधार नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करें।
यूटीआईआईटीएसएल के माध्यम से
यूटीआईआईटीएसएल (UTIITSL) भारत सरकार की एक कंपनी है, जिसके माध्यम से आप पैन से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे पैन के लिए आवेदन, पैन में सुधार, पुनः कार्ड प्रिन्ट करने का आवेदन आदि।
UTIITSL के जरिये पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर में www.pan.utiitsl.com को खोलें और ई-पैन डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें अपना पैन नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आप OTP वेरिफिकेशन की मदद से अपना ई-पैन डाउनलोड कर पाएंगे।
गौरतलब है कि, UTIITSL से ई-पैन डाउनलोड करने की सुविधा केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होनें अपने पैन का आवेदन या तो UTIITSL की वेबसाइट अथवा ऑफलाइन माध्यम से किया है।