अगर आप भी किसी रोजगार की तलाश में हैं लेकिन क्या करें यह समझ नहीं आ रहा तो बिजनेस से जुड़ा हमारा आज का ये लेख आपको, आपके करियर का चुनाव करने में खासी मदद कर सकता है। इस लेख में हम आपके लिए रोजगार का एक शानदार विकल्प लेकर आए हैं जो आपको एक साथ दो तरीके से फायदा पहुंचाएगा।
हम यहाँ बात कर रहे हैं टूर गाइड की नौकरी के बारे में, बिजनेस तथा करियर अपॉर्चुनिटी से जुड़े आज के इस लेख में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आप एक टूर गाइड कैसे बन सकते हैं और टूर गाइड बनकर कैसे एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं दूसरे शब्दों में पैसे कैसे कमा सकते हैं।
इसके साथ ही लेख में हम उन सभी सवालों के भी जवाब देने की कोशिश भी करेंगे, जिन्हें लोग टूर गाइड की नौकरी के संबंध में आम-तौर पर जानना चाहते हैं। जैसे Tour Guide क्या होता है, टूर गाइड की नौकरी कैसे करें, क्या टूर गाइड एक अच्छा करियर है, टूर गाइड का काम क्या होता है, भारत में टूर गाइड कैसे बनें आदि।
टूर गाइड की नौकरी
किसी व्यक्ति के लिए कौन रोजगार का कौन सा विकल्प सबसे बेहतर होगा यह जानने के लिए उसके लिए अपनी रुचियों को समझना बेहद जरूरी है।
जैसा की, हमनें ऊपर बताया आज के इस लेख में हम टूर गाइड की नौकरी के संबंध में चर्चा कर रहे हैं ऐसे में यदि आप घूमने-फिरने, नई-नई जगहों के इतिहास, भूगोल एवं वहाँ की संस्कृति को समझने, सीखने तथा नए-नए लोगों से जुड़ने का शौक रखते हैं तो टूर गाइड की नौकरी आपके लिए एक शानदारकरियर अपॉर्चुनिटी हो सकती है।
Tour Guide किसे कहते हैं?
आप में से अधिकांश लोग टूर गाइड किसे कहते हैं? इस सवाल का जवाब भली-भांति समझते होंगे, किन्तु वे लोग जो पर्यटन के क्षेत्र में नए हैं तथा इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन लोगों को शायद इस विषय को विस्तार से समझने में दिलचस्पी होगी। ऐसे लोगों की जानकारी को बढ़ाने के लिए बता दें टूर गाइड दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें पहला शब्द है टूर अर्थात “सैर” वहीं दूसरा शब्द है गाइड अर्थात “मार्गदर्शक”।
इस प्रकाए “टूर गाइड” एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी यात्रा अथवा सैर पर गए व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को किसी स्थान विशेष से रू-ब-रू करवाता है, उन्हें उस स्थान विशेष की विशेषताएं बतलाता है उस स्थान का इतिहास, भूगोल, खान-पान, संस्कृति एवं सभ्यता से बाहरी लोगों का परिचय करवाता है।
टूर गाइड कैसे बनें?
आइए अब समझते हैं कि, आप टूर गाइड कैसे बन सकते हैं, हालांकि टूर गाइड बनने के लिए आपको किसी विशेष पढ़ाई की आवश्यकता नहीं होती है।
लेकिन यदि आप पर्यटन तथा ट्रेवल मैनेजमेंट से संबंधित किसी संस्थान से इस क्षेत्र में प्रशिक्षण ले कर कोई प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लेते हैं तो यह टूर गाइड के तौर पर आपकी विश्वसनीयता को बढ़ाता है और टूर गाइड की नौकरी या टूर गाइड के रूप में आपको अपना व्यवसाय शुरू करने में बहुत मदद करता है।
एक सफल टूर गाइड बनने के लिए आपको किसी विशेष पढ़ाई या प्रशिक्षण की आवश्यकता भले ही न हो, किन्तु कुछ विशेष प्रकार के कौशल का आपके भीतर होना बेहद जरूरी है, जिनमें कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं-
#1 शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट
टूर गाइड की नौकरी करने वाले व्यक्ति को अनेक स्थानों में घूमना-फिरना पड़ता है और साथ ही हर रोज नए लोगों से मिलना-जुलना भी पड़ता है, ऐसे में एक सफल टूर गाइड बनने के लिए व्यक्ति की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का फिट होना बहुत जरूरी हो जाता है।
#2 बेहतर कम्युनिकेशन स्किल
वर्तमान दौर में चाहे कोई भी क्षेत्र हो कम्युनिकेशन स्किल सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण और अनिवार्य कौशल या स्किल है। किसी भी क्षेत्र विशेष में ज्ञान होना जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक उस ज्ञान को लोगों तक पहुँचाना भी है और जब बात टूर गाइड की नौकरी की आती है तो यह स्किल बेहद ही जरूरी हो जाता है।
एक टूर गाइड के रूप में आपको नए-नए लोगों को किसी स्थान विशेष से परिचित करवाना होता है, इसलिए जब तक आप एक अच्छे वक्ता नहीं बन पाएंगे या आपका कम्युनिकेशन स्किल मजबूत नहीं होगा आप एक कामयाब टूर गाइड नहीं बन सकेंगे।
#3 स्टोरीटेलिंग का गुण
टूर गाइड की नौकरी के तौर पर एक मजबूत कम्युनिकेशन स्किल का होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी आपके भीतर कहानी सुनाने की कला (Storytelling Abilities) का होना भी है। हालांकि कम्युनिकेशन स्किल और स्टोरीटेलिंग एबिलिटी एक ही प्रकार के स्किल मालूम होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
कम्युनिकेशन स्किल अपनी बात को पूरे आत्मविश्वास से साथ कहने का हुनर है, जिसमें व्यक्ति की पर्सनालिटी, आत्म-विश्वास जैसी बातें भी अहम भूमिका निभाती हैं। वहीं स्टोरीटेलिंग एबिलिटी एक कलात्मक गुण है जहाँ आप किसी जानकारी को इस अंदाज में बयां करते हैं कि, सुनने वाले व्यक्ति का पूरा ध्यान आपकी तरफ आकर्षित हो जाए और उसे किसी जानकारी को सुनने में बोरियत के बजाए आनंद की अनुभूति हो।
#4 स्थान विशेष से जुड़ा ज्ञान
यदि आप एक अच्छे स्टोरीटेलर हैं तथा आपका कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छा है तो अब आप बहुत हद तक टूर गाइड की नौकरी करने या टूर गाइड बनने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी भी एक टूर गाइड के रूप में काम शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और यह है किसी क्षेत्र या देश विशेष के बारे में गहन अध्ययन करना।
चूँकि आपको किसी स्थान विशेष से बाहरी लोगों का परिचय करवाना है, उन्हें वहाँ की विशेषताओं से अवगत करवाना है अतः यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पहले आप स्वयं किसी क्षेत्र विशेष के इतिहास, भूगोल, संस्कृति आदि से रू-ब-रू हों। इसके लिए आप स्वयं ऐसे स्थानों में घूमें, उन स्थानों के बारे में अध्ययन करें, स्थानीय लोगों से बात करें और उन स्थानों से जुड़े ऐसे रोचक तथ्यों को पता करें जिनके विषय में डिजिटल दुनिया में बहुत कम जानकारी है।
#5 समस्याओं का समाधान ढूँढने का गुण
एक बेहतर टूर गाइड के तौर पर आपको समस्याओं का समाधान ढूँढने वाला होना चाहिए, जब कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह आपको अपने टूर गाइड के रूप में चुनता है तो वह यह भी उम्मीद करता है कि टूर के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या होने पर आप उनकी सहायता करने में सक्षम हैं। ये समस्याएं किसी भी प्रकार की हो सकती हैं जैसे कोई कानूनी समस्या, भाषा से जुड़ी समस्या, खान-पान से जुड़ी समस्या, मेडिकल से जुड़ी समस्या इत्यादि।
Tour Guide के क्या कार्य होते हैं?
आइए अब समझते हैं टूर गाइड के क्या कार्य होते हैं? हर कोई व्यक्ति अपनी दौड़ती-भागती ज़िंदगी से कुछ समय के लिए छुटकारा पाने, जीवन में कुछ क्षण सुकून और आराम के बिताने के उद्देश्य से सैर-सपाटे का प्लान बनाता है। अपने इसी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्यक्ति टूर गाइड के रूप में किसी स्थानीय या उस स्थान के बारे में विशेष जानकारी रखने वाले व्यक्ति का एक मार्गदर्शक के तौर पर चुनाव करता है।
अतः एक टूर गाइड के रूप में आपके कार्यों को देखें तो यह मुख्य रूप से आपके गेस्ट (वह व्यक्ति जिसने आपको अपने गाइड के रूप में नियुक्त किया है) के यात्रा अनुभव को बेहतर से बेहतर बनाना है, ताकि वह पल उसकी ज़िंदगी के सबसे यादगार पलों में शामिल हो सकें।
एक टूर गाइड के तौर पर आपको मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्य करने होते हैं-
- अपने गेस्ट को किसी स्थान विशेष के एतिहासिक महत्वों से अवगत कराना
- वहाँ की सभ्यता एवं संस्कृति जैसे भाषा, पहनावा, रीति-रिवाजों आदि से परिचित करवाना
- उस स्थान के पारंपरिक खान-पान से अवगत करवाना
- ऐसे स्थानों का भ्रमण करवाना जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से विशेष महत्व के हैं या अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं।
इसके साथ ही जैसा कि, हमनें पहले भी बताया आपका मुख्य कार्य अपने मेहमानों के यात्रा अनुभव को बेहतरीन बनाने का है अतः आप ऊपर बताई गई सूची में अपने अनुसार कुछ नया भी शामिल कर सकते हैं।
मैं भारत में टूर गाइड लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
हालांकि आप बिना किसी ट्रेनिंग या सर्टिफिकेट के भी निजी तौर पर टूर गाइड की नौकरी शुरू कर सकते हैं, किन्तु यदि आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इस क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेते हैं तो आपके टूर गाइड बनने की संभावनाएं पहले से कई गुना अधिक बढ़ जाती हैं।
भारत में वर्तमान में टूर गाइड की नौकरी पाने या इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए दो प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, इनमें पहला भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय तथा भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) की पार्टनरशिप में चलाया जा रहा है, जबकि दूसरा प्रोग्राम कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा देशभर में स्थित ITIs के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
क्या टूर गाइड एक अच्छा करियर है?
टूर गाइड बनना किसी भी व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन करियर अपॉर्चुनिटी है, जिसमें आपको एक साथ कई तरह के फायदे मिलते हैं। उदाहरण के लिए आप टूर गाइड की नौकरी कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, यदि आपको घूमना-फिरना, ट्रेकिंग तथा फोटोग्राफी जैसे क्रियाकलाप पसंद हैं तो आपका यह शौक भी इस पेशे के साथ पूरा हो जाता है।
इसके अलावा नए-नए लोगों से जुड़ना भी टूर गाइड के तौर पर कार्य करने का एक और महत्वपूर्ण फायदा है। एक टूर गाइड के तौर पर आप अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से परिचित होते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब: जानें घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमाने के शानदार तरीके
यह पेशा आपको व्यक्तित्व और पेशेवर विकास के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करते हैं आप पर्यटन के भीतर भी किसी एक क्षेत्र विशेष क्षेत्र जैसे सांस्कृतिक विरासत पर्यटन, साहसिक पर्यटन, वन्यजीव सफारी या पाक यात्रा को अपनी विशेषज्ञता के रूप में चुन सकते हैं।
टूर गाइड के रूप में किसी क्षेत्र में विशेषज्ञता होने से आप जहाँ किसी खास ग्रुप के लोगों को टार्गेट कर सकते हैं, वहीं यह आपकी कमाई को भी किसी सामान्य टूर गाइड की तुलना में कई गुना बढ़ा सकता है।
टूर गाइड कितना पैसा कमाते हैं?
एक ट्रैवल गाइड के रूप में आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह बहुत हद तक आपके अनुभव पर निर्भर करता है, जैसे-जैसे इस क्षेत्र में आपका अनुभव बढ़ता जाता है आप गाइड के तौर पर अपने शुल्क में भी इजाफा कर सकते हैं। एक टूर गाइड के रूप में काम कर शुरुआती दौर में हर महीने कम से कम 30 हजार रुपये तक कमाये जा सकते हैं, जबकि विशेष अनुभव होने पर यह राशि इससे कहीं अधिक हो सकती है।
भारत की बात करें तो इसकी विविधताओं के चलते दुनिया भर के लाखों पर्यटक हर साल भारत के विभिन्न हिस्सों में घूमने के लिए आते हैं। भारत दुनियाँ के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, लिहाजा यहाँ टूर गाइड की नौकरी कर पैसे कमाने के शानदार अवसर हैं। यदि आप ऊपर बताए गए कौशल के साथ ही एक दो विदेशी भाषाओं का ज्ञान भी रखते हैं तो आप इस बिजनेस से सालाना दस से पंद्रह लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
सार-संक्षेप
टूर गाइड की नौकरी या टूर गाइड बिजनेस घूमने-फिरने, नए लोगों से जुडने, भिन्न-भिन्न संस्कृतियों को एक्सप्लोर करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए रोजगार का एक बेहतरीन विकल्प है।
यह किसी व्यक्ति का शौक पूरा करने के साथ-साथ उसे रोजगार का एक अवसर भी मुहैया करवाता है और भारत की बात करें तो भौगोलिक रूप से विशाल एवं सांस्कृतिक रूप से विविधताओं से भरा होने के चलते यहाँ टूर गाइड बिजनेस के विकास की अपार संभावनाएं हैं।