Tuesday, February 11, 2025

2025 में शुरू करें बेहद कम लागत वाला यह बिजनेस, नौकरी से ज्यादा होगी कमाई

अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये लेख खास आपके लिए है। क्योंकि यहाँ हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेहद कम लागत के साथ अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है।

Text Size:

वर्तमान दौर में सीमित आय तथा ऑफिस के बढ़ते तनाव से बचने के लिए अधिकांश युवा खुद का व्यवसाय शुरू करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। नौकरी की तुलना में अपना बिजनेस शुरू करने के कई फायदे हैं, यह वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के साथ-साथ मन मुताबिक काम करने का मौका भी देता है।

- Advertisement -

अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये लेख खास आपके लिए है। क्योंकि यहाँ हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेहद कम लागत के साथ अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं टिफिन सर्विस के बिजनेस की, यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जिसे आप मामूली लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस क्या है?

खाना हर इंसान की बुनियादी जरूरत है, लेकिन घर से बाहर रहने वाले अधिकांश लोग जैसे स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा इत्यादि अक्सर इस जरूरत को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करते हैं।

ये लोग व्यस्त दिनचर्या, थकान या निजी कारणों के चलते अपने लिए खाना बनाने में असमर्थ होते हैं और ऐसे विकल्पों की तलाश करते हैं, जो न केवल उनकी जरूरत को पूरा करे, बल्कि स्वाद और सेहत की भी गारंटी दे।

- Advertisement -

टिफिन सर्विस बिजनेस, एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें घर का बना हुआ खाना उन लोगों को उपलब्ध कराया जाता है, जो घर जैसा ताजा और पौष्टिक भोजन चाहते हैं।

अगर आप भी खाना बनाने का शौक रखते हैं और इस शौक को बिजनेस में बदलना चाहते हैं, तो टिफिन सर्विस बिजनेस को शुरू कर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

शुरुआती लागत एवं संसाधन

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए भारी-भरकम निवेश की आवश्यकता नहीं है। 10 से 15 हजार रुपये की मामूली लागत के साथ इसे घर से ही शुरू किया जा सकता है। बिजनेस को चलाने के लिए जरूरी संसाधनों की बात करें तो इसमें खाना तैयार करने के लिए बर्तन, सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए रेफ्रिजरेटर, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, खाना पैक करने के लिए टिफिन, खाद्य सामग्री इत्यादि की जरूरत होगी।

गौरतलब है कि, इस बिजनेस में संसाधनों की मात्रा ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करती है। शुरुआत में 20 से 25 ग्राहकों के लिए आप घरेलू संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए लागत को और कम कर सकते हैं तथा भविष्य में ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर इन जरूरी उपकरणों में निवेश को बढ़ा सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?

टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए सर्वप्रथम एक बेहतरीन योजना का बनाया जाना जरूरी है। इसके अंतर्गत लक्षित ग्राहकों की पहचान, खाने का मैन्यु तथा इसकी कीमतों आदि का निर्धारण किया जा सकता है।

सामान्यतः किसी भी बिजनेस में पहले उत्पादन और तत्पश्चात मार्केटिंग करी जाती है, लेकिन टिफिन सर्विस के इस बिजनेस में आपको पहले प्रचार पर ध्यान देना होगा, ताकि लोग आपके बिजनेस के बारे में जान सकें और आपको सेवा का अवसर प्रदान करें। प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया, लोकल ग्रुप्स, न्यूज़ पेपर तथा पेम्पलेट और पोस्टर इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मेन्यू प्लानिंग कैसे करें?

एक संतुलित मेन्यू की प्लानिंग करना टिफिन सर्विस बिजनेस का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। भारत विविधताओं वाला देश है और यहाँ राज्य बदलने का साथ ही खाना भी बदल जाता है। ऐसे में मेन्यू प्लानिंग करने से पहले आपके लिए अपने ग्राहकों की जरूरत एवं उनकी पसंद की पहचान करना खासा जरूरी है।

Menu Planning in Tiffin Service Business
© Getty Images By Canva

वर्तमान में अधिकांश लोग वजन कम करने को लेकर खासा चिंतित रहते हैं, लिहाजा अगर आप अपनी मेन्यू में लो-कैलोरी, प्रोटीन-रिच और वेट-लॉस फ्रेंडली ऑप्शन्स को शामिल करते हैं, तो यह और अधिक से अधिक ग्राहकों को आपकी टिफिन सेवा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा।

मेन्यू प्लानिंग के दौरान सेहत और स्वाद का ध्यान रखने के साथ ही खाने में विविधता लाना भी बेहद जरूरी है, ताकि ग्राहकों को हर दिन अलग-अलग व्यंजन खाने को मिलें और वे एक जैसा खाना खाकर बोर न हों। इसके लिए आप सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग सब्जियों एवं दालों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कितनी होगी कमाई?

टिफिन सर्विस से होने वाली कमाई पूरी तरह ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करती है और ग्राहकों की संख्या इस बात पर निर्भर करेगी कि, आप कितनी उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान करते हैं।

कोई भी व्यक्ति ऐसा भोजन चाहता है जो ताज़ा हो, स्वादिष्ट हो और साथ ही पौष्टिक भी हो। ऐसे में अगर आप ये सभी जरूरतें पूरी कर पाते हैं, तो आप अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगे।

इस बिजनेस में आप एक टिफिन से प्रति दिन न्यूनतम 50 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इस हिसाब से यदि आप महीने में 50 से 80 टिफिन डिलिवर करते हैं, तो महीने में ₹75,000 से ₹1,20,000 कमा सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए लाइसेंस

टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता भी होती है। इनमें सबसे पहला है FSSAI लाइसेंस, यह खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी है। खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए आप फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको स्थानीय नगर निकाय से ट्रेड लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा। यह लाइसेंस सुनिश्चित करता है कि आपका व्यापार नगर निकाय के नियमों के अनुसार संचालित हो रहा है।

इसके अलावा कुछ अन्य रजिस्ट्रेशन में व्यवसाय का पंजीकरण और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी शामिल हैं। हालांकि जब तक आपके बिजनेस का वार्षिक टर्नओवर ₹20 लाख (उत्तर-पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के लिए ₹10 लाख) से कब है, तो आपके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं है।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img