Tuesday, January 21, 2025

सिर्फ ₹50,000 रुपये से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

Text Size:

वर्तमान में बेरोजगारी देश की एक बड़ी चुनौती बन चुकी है, सरकारी हो या प्राइवेट हर क्षेत्र में नौकरी के लिए हद से ज्यादा प्रतिस्पर्धा (Competition) है। ऐसे में अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद का व्यवसाय (Business) शुरू करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

- Advertisement -

इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आप सालाना 6 से 8 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार के कौशल (Skill) या संसाधनों की आवश्यकता भी नहीं है।

हम बात कर रहे हैं मोमबत्ती बनाने के व्यवसाय के बारे में, जो साल भर चलने वाला शानदार बिजनेस है। आंकड़ों की बात करें तो साल 2023 में देश में मोमबत्ती का कारोबार तकरीबन 306 मिलियन डॉलर (2547 करोड़ रुपये) का रहा और इसमें हर साल लगभग 4.7 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही हर साल भारत से करीब 70 मिलियन डॉलर की मोमबत्तियाँ विदेशों में भी निर्यात करी जाती हैं।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

अगर आप भी एक आसान, 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। भारत समेत विदेशों में विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों का इस्तेमाल अलग-अलग अवसरों पर किया जाता है।

- Advertisement -

देश भर में त्यौहारों के साथ-साथ मोमबत्तियों का इस्तेमाल सजावट या Decoration के लिए, स्पा, मेडिटेशन एवं वैलनेस सेंटर्स समेत अन्य कई स्थानों में तथा इमरजेंसी लाइट के तौर पर प्रमुखता से किया जाता है। मोमबत्तियाँ अपने प्रकार के अनुसार अलग-अलग कीमतों में बाजार में बेची जाती हैं।

मोमबत्ती बिजनेस की शरुआती लागत

एक आम इंसान के लिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने में शुरुआती निवेश या पूंजी सबसे बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि बिना इसके किसी व्यवसाय को शुरू करना लगभग नामुमकिन है। हालांकि बैंक एवं वित्तीय संस्थान बिजनेस लोन की सुविधा भी देते हैं, किन्तु किसी भी बिजनेस के असफल होने की संभावना भी बनी ही रहती है।

लेकिन हम यहाँ जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं उसे शुरू करने लिए आपको मामूली कैपिटल तकरीबन 40 से 50 हजार रुपयों की ही जरूरत होगी। हालांकि आप अधिक पूंजी लगाकर इस कारोबार को बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पॉडकास्ट क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है और इससे पैसे कैसे कमायें?

मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक संसाधनों की आवश्यकता भी नहीं है, इसके लिए कच्चे माल के रूप में आपको मोम, धागे, रंग तथा परफ्यूम आदि की आवश्यकता होगी। गौरतलब है कि, फरफ़्यूम का इस्तेमाल सजावट के लिए इस्तेमाल करी जाने वाली मोमबत्तियों को बनाने में किया जाता है, ये सभी सामग्री आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं।

बिजनेस शुरू करने से पहले करें जरूरी रिसर्च

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसके संबंध में जरूरी जानकारी का होना बेहद आवश्यक है अतः मोमबत्ती बनाने का कारोबार शुरू करने से पहले भी आपको कुछ जरूरी जानकारी इस बिजनेस के बारे में जुटानी होगी।

इसमें अपने लक्षित ग्राहकों (Target Customer) की पहचान करना, ग्राहकों की जरूरतों को समझना, मोमबत्तियों के विभिन्न प्रकारों तथा उनकी डिमांड पर रिसर्च करना तथा अपने प्रतिस्पर्धियों (Competitors) के उत्पादों और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की कीमतों का विश्लेषण करना आदि शामिल हैं।

कैसे बनाएं मोमबत्ती

यदि आप शुरुआत में कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो मोमबत्ती का उत्पादन करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के तौर पर अपने घर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी जिनमें मोम पिघलाने के लिए मेल्टिंग पॉट, मोम का तापमान मापने के लिए थर्मामीटर, रंग आदि मिक्स करने के लिए मशीनें शामिल हैं।

Also Read : अपनी खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो यहाँ देखें पूरा प्रोसेस

इसके साथ ही मोमबत्तियों को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए पैकेजिंग मटीरियल जैसे कंपनी की ब्रांडिंग युक्त कार्डबोर्ड बॉक्स आदि की आवश्यकता भी होगी। वहीं कच्चे माल की बात करें तो कच्चे माल के रूप में वैक्स, धागा, मोमबत्ती बनाने का साँचा, परफ्यूम, रंग आदि की जरूरत पड़ेगी।

मोमबत्ती बनाने की प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले मोम को करीब 290 से 380 डिग्री तक पिघलाया जाता है और इसमें अलग-अलग रंग एवं फ्रेगरेंस युक्त सामग्री मिलाकर इसे विभिन्न साँचों में डाल दिया जाता है। इसी दौरान इसमें एक मशीन की सहायता से धागे को भी डाल दिया जाता है। लगभग 1 से 1.5 घंटे में मोमबत्ती साँचे से निकलने के लिए तैयार हो जाती है और बेचने के लिए इसकी पैकिंग शुरू की जाती है।

मोमबत्तियों को कहा बेचें?

मोमबत्ती बेचने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफ़लाइन तरीके से मोमबत्तियाँ बेचने के लिए आप खुद का स्टोर खोल सकते हैं या अन्य रिटेल दुकानदारों को मोमबत्तियों की सप्लाई कर सकते हैं।

वहीं ऑनलाइन तरीके से अपने उत्पाद बेचने के लिए Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है या खुद का ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से अपनी मोमबत्ती बेचने के लिए आप इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, व्हाट्सप्प तथा ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कमाई कितनी होगी?

मोमबत्ती के उत्पादन को आप दो श्रेणियों में विभाजित कर सकते हैं। इसमें पहली श्रेणी में सामान्य मोमबत्तियाँ शामिल हो हैं तथा दूसरी श्रेणी में डेकोरेशन तथा गिफ्ट्स के तौर पर इस्तेमाल होने वाली मोमबत्तियाँ शामिल की जा सकती हैं।

इन दोनों श्रेणियों की कीमतें तथा लागत भी अलग-अलग है। पहली श्रेणी की मोमबत्तियों को आप कम लागत में बना सकते हैं वहीं डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाली मोमबत्तियों के लिए आपको रंग, परफ्यूम इत्यादि की भी आवश्यकता होती है, जिस कारण इनकी कीमत बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें : टूर गाइड की नौकरी कर कमायें महीने के 50 से 60 हजार रुपये, जानें तरीका

मोमबत्तियों की कीमत उनके साइज़ तथा डिजाइन के आधार पर तय की जाती है जैसे डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाली मोमबत्तियाँ अपने साइज़ के अनुसार लगभग 400 से 800 के बीच आसानी से बेची जाती हैं। वहीं सामान्य मोमबत्तियों को आप 10, 20 तथा 50 रुपये के प्राइज़ रेंज में बेच सकते हैं।

एक व्यक्ति औसतन दिन में सामान्य किस्म की 800 से 1000 तथा डेकोरेशन के लिए प्रयोग होने वाली 200 से 300 मोमबत्तियाँ बना सकता है। इस आधार पर कमाई की बात करें तो इस व्यवसाय से सालाना 4 से 6 लाख रुपये तक आसानी से कमाये जा सकते हैं किन्तु यदि इसे बड़े स्तर पर किया जाए तो यह मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है।

बिजनेस के संबंध में ध्यान रखने योग्य बातें

आपका बिजनेस कामयाब हो इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा

(i) किसी भी कंपनी द्वारा निर्मित किये जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता पर ही उसके बिजनेस की नीव टिकी होती है अतः उत्पादों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना प्रत्येक निर्माता के लिए बेहद जरूरी है।

(ii) उत्पाद की पैकेजिंग एक अन्य महत्वपूर्ण कारक है, जो अधिक से अधिक ग्राहकों को इसकी तरफ आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाती है अतः यह सुनिश्चित करें कि आपके उत्पाद की पैकेजिंग बेहद आकर्षक हो,

(iii) मार्केटिंग उत्पादों की बिक्री के लिए बहुत जरूरी है। वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग खासा प्रचलन में है अतः आप भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स तथा विज्ञापनों के माध्यम से लोगों तक अपने उत्पाद को पहुंचा सकते हैं।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img