Tuesday, December 3, 2024

How to Check Your CIBIL Score: अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

Text Size:

जीवन में नया घर खरीदना हो, गाड़ी लेनी हो या अचानक आने वाले कोई अन्य खर्चे हों हम सभी को कभी न कभी लोन लेने की जरूरत पड़ती ही है और लोन आसानी से मंजूर हो इसके लिए आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) का अच्छा होना बहुत जरूरी है।

यदि आप भी अपनी क्रेडिट हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आपको फ्री में अपने फोन से खुद का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) या क्रेडिट स्कोर चेक करने के कई तरीकों को स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं-

CIBIL Score क्या है?

सिबिल स्कोर क्रेडिट ब्यूरो द्वारा किसी व्यक्ति या बिजनेस को प्रदान किया जाने वाला तीन अंकों का एक नंबर होता है, जो सामान्यतः 300 से 900 के बीच होता है। इस नंबर के आधार पर व्यक्ति / बिजनेस के आर्थिक व्यवहार एवं उनकी क्रेडिटवर्थीनेस (लिए गए ऋण को समय पर चुकाने की उनकी क्षमता एवं इच्छा) का आँकलन किया जाता है।

आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा बैंक से आपके लोन को स्वीकृति मिलने में उतनी ही आसानी होगी। आमतौर पर 750 या इससे अधिक के क्रेडिट स्कोर को एक मानक बेंचमार्क माना जाता है और वित्तीय संस्थान लोन या क्रेडिट कार्ड स्वीकृति के लिए ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हैं।

Also Read This : Credit Score Vs Credit Rating: क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रेटिंग में क्या अंतर है?

गौरतलब है कि, भारत में मुख्यतः चार कंपनियाँ क्रेडिट ब्यूरो के रूप में कार्य करती हैं जिनमें TransUnion CIBIL, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और सीआरआईएफ हाई मार्क शामिल हैं।

इन सभी में TransUnion CIBIL सबसे अधिक लोकप्रिय है और इसकी रिपोर्ट को देशभर में सभी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है। यही कारण है कि बोलचाल में क्रेडिट स्कोर के स्थान पर सिबिल स्कोर (CIBIL Score) का इस्तेमाल किया जाता है।

अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको TransUnion CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा और नीचे चित्र में दिखाए अनुसार “Get Free CIBIL Score & Report” पर क्लिक करना होगा।

How to Check Your CIBIL Score

इसके बाद CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट में अपना एकाउंट बनाकर लॉगिन करें, अब आपको कंप्यूटर / स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आपका क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा।

Check Your CIBIL Score

आप बायीं ओर मौजूद विकल्पों का चयन कर विस्तृत सिबिल रिपोर्ट भी देख सकते हैं जैसे कुल सक्रिय लोन एकाउंट, उनकी क्रेडिट लिमिट, क्रेडिट यूजेस, कुल बकाया, पर्सनल इनफॉर्मेशन, कुल क्रेडिट इंक्वायरी इत्यादि।

सिबिल स्कोर चेक करने के अन्य तरीके

CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप कुछ अन्य तरीकों से भी अपना सिबिल स्कोर जाँच सकते हैं, इनमें भारत सरकार द्वारा समर्थित प्लेटफ़ॉर्म UMANG, Paisa bazaar, PayTm, PhonePe आदि शामिल हैं।

अपना सिबिल स्कोर कैसे बनायें?

सिबिल या क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति के वित्तीय व्यवहार, क्रेडिटवर्थीनेस या उसके द्वारा लिए गए लोन को चुकाने की क्षमता को दर्शाता है, लिहाजा किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर केवल उसी स्थिति में जारी किया जाता है, जब उसने किसी न किसी रूप में (लोन या क्रेडिट कार्ड) बैंक से क्रेडिट लिया हो।

यदि आप भी एक अच्छी क्रेडिट हेल्थ बनाना चाहते हैं तो अपना क्रेडिट कार्ड बनवाकर ऐसा कर सकते हैं। गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है जिनमें क्रेडिट लिमिट का नियंत्रित उपयोग, समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, बेहतर वित्तीय योजना आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img