Thursday, December 5, 2024

एंजल इन्वेस्टर क्या होते हैं और किसी स्टार्टअप को कैसे मदद करते हैं?

Text Size:

एक बेहतरीन आइडिया को सफल स्टार्टअप में बदलने के लिए शुरुआती पूँजी या कैपिटल का होना बहुत जरूरी होता है। इस कैपिटल को जुटाने के कई तरीके हो सकते हैं, जैसे स्व-वित्तपोषण (Self-Funding), फैमिली और फ्रेंड्स, बैंक लोन, सरकारी अनुदान इत्यादि किन्तु इन सब में सबसे चर्चित तरीका एंजल इन्वेस्टिंग है। इस लेख में आज चर्चा करेंगे एंजल इन्वेस्टर्स (Angel Investor) की और जानेंगे ये कौन होते हैं तथा किसी स्टार्टअप को कैसे मदद करते हैं?

एंजल इन्वेस्टर क्या होते हैं?

एंजल इन्वेस्टर (Angel Investor) हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल होते हैं, अर्थात ऐसे लोग जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा और संपत्ति होती है। ये किसी स्टार्टअप या छोटे व्यवसाय को शुरुआती चरण में पूँजी (Capital) मुहैया करवाते हैं।

दूसरे शब्दों में ये किसी उद्यमी की उद्यमशीलता को देखते हुए उसके बिजनेस आइडिया में निवेश करते हैं और अपने निवेश के बदले व्यवसाय (Business) में हिस्सेदारी प्राप्त करते हैं।

Also Read : शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो बाजार की इन घटनाओं पर रखें अपनी नजर

एंजल इन्वेस्टर निवेश करने के पारंपरिक तरीकों के अलावा कुछ ऐसे अवसरों की तलाश में रहते हैं, जहाँ उन्हें अधिक रिटर्न मिल सके और किसी बिजनेस के शुरुआती सफर में उसे फंड करना एक बेहतरीन विकल्प होता है। हालांकि इसमें जोखिम बहुत अधिक होता है, किन्तु किसी स्टार्टअप के सफल होने पर इन निवेशकों को रिटर्न भी शानदार मिलता है।

सफल निवेश के उदाहरण की बात करें तो पिटर थिएल जो एक प्रसिद्ध एंजल इन्वेस्टर और उद्यमी हैं, उन्होंने साल 2004 में फेसबुक (Facebook) में पाँच लाख डॉलर का शुरुआती निवेश किया। इस निवेश के बदले उन्हें कंपनी की 10.2% हिस्सेदारी मिली, जिसकी कीमत फ़ेसबुक की पब्लिक लिस्टिंग (IPO) के दौरान अरबों डॉलर की थी।

एंजल इन्वेस्टिंग के फायदे

एंजल इन्वेस्टिं किसी उद्यमी के लिए पूँजी जुटाने का एक बेहतरीन तरीका है। किसी स्टार्टअप के शुरुआती दौर में उसमें निवेश करना बेहद जोखिम भरा होता है और इसके चलते अधिकांश वित्तीय संस्थान उद्यमियों को जरूरत के मुताबिक कर्ज देने से मना कर देते हैं। इस स्थिति में उनके पास एंजल इन्वेस्टर का ही सहारा होता है, जो उनके बिजनेस आइडिया को समझते हुए उन्हें कैपिटल मुहैया करवाते हैं।

इसके साथ ही इसका दूसरा बड़ा फायदा यह होता है कि, ये पैसा कर्ज के तौर पर नहीं लिया जाता अर्थात यदि भविष्य में स्टार्टअप (Startup) फेल हो जाए तो उद्यमी को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं होता है।

वहीं निवेशकों के लिहाज से देखें तो उनके लिए भी एंजल इन्वेस्टिंग फायदे का सौदा होता है, यहाँ उन्हें किसी भी सामान्य निवेश की तुलना में अत्यधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश होती है। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि, एंजल इन्वेस्टिंग में निवेशकों द्वारा लगाए गए पैसों के डूबने की संभावनाएं भी अधिक होती हैं।

एंजल इन्वेस्टर कहाँ से ढूंढें?

यदि आप भी अपने किसी आइडिया को बिजनेस में बदलने के लिए किसी एंजल इन्वेस्टर की तलाश में हैं, तो नीचे बताए गए तरीकों से अपने बिजनेस के अनुरूप एक एंजल इन्वेस्टर को ढूंढ सकते हैं।

#1 ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म: ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म हैं, जो निवेशकों खासकर एंजल निवेशकों तथा नए स्टार्टअप फाउंडर्स को एक मंच पर लाने का काम करते हैं। जिससे कोई निवेशक अपनी रुचि के स्टार्टअप में निवेश कर सके और उद्यमियों को भी पैसा जुटाने में सहूलियत हो। ऐसे प्लेटफॉर्म्स में मुख्य रूप से पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn, AngelList, Gust इत्यादि शामिल हैं।

#2 इन्वेस्टर्स मीट: साल भर में ऐसे कई इवेंट्स जगह-जगह आयोजित होते रहते हैं, जहाँ इन्वेस्टर्स और स्टार्टअप फाउंडर्स एक दूसरे से मिलते हैं। इस सम्मेलन में, फाउंडर्स अपने बिज़नेस आइडियाज़ को निवेशकों के सामने पेश करते हैं और उन्हें अपने बिज़नेस में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

Also Read

डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?

एलआईसी, डी-मार्ट समेत 45 नए स्टॉक F&O सेगमेंट में शामिल, ट्रेडिंग के लिए निवेशकों को मिलेंगे नए विकल्प

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग क्या है, कितने तरीके की होती है और ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें?

PAN 2.0 क्या है, पुराने पैन से कैसे अलग है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

#3 निजी नेटवर्किंग: एंजल इन्वेस्टर्स कोई मित्र या रिश्तेदार भी हो सकता है, अतः अपने व्यक्तिगत नेटवर्क का इस्तेमाल भी एंजल इन्वेस्टर्स को ढूँढने के लिए किया जा सकता है।

#4 पेशेवर नेटवर्किंग: एंजल इन्वेस्टर्स की तलाश के लिए अपने पेशेवर नेटवर्क (Professional Network) का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है। इसके अंतर्गत आपके सहकर्मी (Colleagues), पूर्व सहपाठी, उद्योग विशेषज्ञ, मेंटर और सलाहकार जैसे लोग आते हैं।

#5 एंजल इन्वेस्टर्स नेटवर्क्स: उद्यमियों तथा निवेशकों को एक साथ लाने वाले प्लेटफॉर्म्स के अलावा कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म भी हैं, जो सिर्फ एंजल इन्वेस्टर्स का एक विशाल समूह होते हैं। Angel Capital Association (ACA) इसका एक मुख्य उदाहरण है, जो दुनिया का सबसे बड़ा एंजल निवेशकों की समुदाय है।

एंजल इन्वेस्टर कौन बन सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसके पास निवेश करने के लिए अच्छी खासी वेल्थ हो, जिसे नवाचार और बिजनेस में रुचि हो तथा जो नए स्टार्टअप्स में निवेश कर जोखिम उठाने को तैयार हो एक एंजल इन्वेस्टर बन सकता है।

ऊपर हमनें कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की बात करी है, जो एंजल निवेशकों और उद्यमियों को एक दूसरे से मिलाने का काम करते हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म्स में पंजीकृत (Register) होकर कोई व्यक्ति नए स्टार्टअप्स में निवेश करने के अवसरों को तलाश सकता है और अपने पसंद के उद्यमों में निवेश कर सकता है।

क्या कम पैसों से स्टार्टअप्स में निवेश संभव है?

हाँ! कम पैसों के साथ भी किसी स्टार्टअप में निवेश करना संभव है। हालांकि यह निवेश एंजल इन्वेस्टर के तौर पर नहीं होता है। गौरतलब है कि, कई स्टार्टअप एंजल इन्वेस्टर से पैसा इकट्ठा करने के बजाए इक्विटी क्राउडफंडिंग (Equity Crowdfunding) का विकल्प अपनाते हैं।

What are angel investors

इक्विटी क्राउडफंडिंग में फाउंडर्स छोटे निवेशकों से पैसे इकट्ठा करते हैं और बदले में उन्हें कंपनी की इक्विटी प्रदान करते हैं। Crowdcube, Fundable, Startengine जैसे कुछ ऑनलाइन इक्विटी क्राउडफंडिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं, जिनकी मदद से कोई छोटा निवेशक किसी स्टार्टअप्स में निवेश कर सकता है।

सार-संक्षेप

एंजल इन्वेस्टर्स ऐसे हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल होते हैं, जो किसी स्टार्टअप या छोटे बिजनेस को शुरुआती कैपिटल उपलब्ध करवाते हैं तथा अपने निवेश के बदले ये उस बिजनेस में हिस्सेदारी प्राप्त करते हैं। किसी देश में उद्यमशीलता (Entrepreneurship) को बढ़ावा देने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

ये निवेशक उद्यमियों (Entrepreneur) के नए बिजनेस आइडियाज पर भरोसा दिखाते हैं और उन्हें सफल बनाने के लिए जरूरी पूंजी, मार्गदर्शन और अनुभव प्रदान करते हैं। किसी आइडिया को सफल स्टार्टअप में रूपांतरित करने में एंजल इन्वेस्टर्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img