ऐसे चैक करें DOMS Industries Limited IPO का अलॉटमेंट

आर्टिकल शेयर करें

DOMS Industries Limited IPO Allotment: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी DOMS Industries Limited के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पीरियड (13 दिसंबर से 15 दिसंबर) समाप्त हो चुका है और कंपनी द्वारा बताए गए शेड्यूल के मुताबिक 18 दिसंबर सोमवार को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट करने जा रही है।

बता दें, कि आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसे बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई थी, वहीं इसके बाद शेयरों का सब्सक्रिप्शन भी प्रत्येक श्रेणी में जबरजस्त रहा है। कुल मिलाकर आईपीओ 99.34 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिनमें सबसे अधिक Qualified Institutional Buyer (QIB) 122.16 गुना, Non-institutional bidders (NII) 70.06 गुना तथा रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा 73.38 गुना सब्सक्राइब किया गया।

स्टॉक एक्सचेंज NSE के मुताबिक DOMS Industries Limited आइपीओ के तहत कुल 1.51 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया है, जिसके बदले में कुल 82.64 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

आईपीओ से 1200 करोड़ जुटाने की योजना

बता दें कि, कंपनी इस IPO के माध्यम से तकरीबन 1200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें से ₹850 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाने हैं तथा ₹350 करोड़ रुपए के शेयर फ्रेश इश्यू किए जाएंगे।

कंपनी के Red Herring Prospectus के अनुसार आईपीओ के माध्यम से इकट्ठा की गई इस रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों की पूर्ति, वर्तमान में उपलब्ध फ़ैसिलिटीज को रिनोवेट करने तथा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को शुरू करने के लिए करने वाली है।

कंपनी के कारोबार के बारे में

2006 में निगमित, DOMS इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है जो मुख्य रूप से प्रमुख ब्रांड, DOMS के साथ-साथ अन्य ब्रांड के तहत इन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, विकास, निर्माण और बिक्री का काम करती है।

कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को निम्नलिखित 7 श्रेणियों में शामिल किया गया है-

  • Scholastic stationery
  • Scholastic art materials
  • Paper stationery
  • Kits and combos
  • Office supplies
  • Hobby and craft
  • Fine art products.

वर्तमान में कंपनी के पास संयुक्त राज्य अमेरिका, अफ्रीका, एशिया प्रशांत, यूरोप और मध्य पूर्व के 45 से अधिक देशों में एक मजबूत, वैश्विक मल्टी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। इसके साथ ही कंपनी ने दक्षिण एशिया में अपने उत्पादों के वितरण और मार्केटिंग के लिए FILA समूह की कुछ संस्थाओं के साथ भी गठजोड़ किया है।

वर्तमान में कंपनी गुजरात के उमरगांव में 13 और जम्मू और कश्मीर में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज संचालित करती है। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों को देखें तो इसने साल 2021 के बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। 2021 में जहाँ कंपनी को 6 करोड़ का नुकसान हुआ था वहीं साल 2022-23 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 102.87 करोड़ रुपये रहा है, कंपनी के विगत 3 वर्षों के वित्तीय आँकड़े नीचे हैं

Period Ended30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets829.46639.78497.46457.52
Revenue764.221,216.52686.23408.79
Profit After Tax73.91102.8717.14-6.03
Net Worth397.61337.43247.25233.61
Reserves and Surplus341.36337.06246.87233.24
Total Borrowing176.38100.0784.9097.27

ऐसे चैक करें आईपीओ का अलॉटमेंट

अगर आपने भी DOMS Industries Limited का आईपीओ सब्सक्राइब किया है तो नीचे बताये गए तरीकों से अलॉटमेंट के स्टेटस को चैक (How to check DOMS Industries Limited IPO Allotment) कर सकते हैं। आईपीओ का अलॉटमेंट दो तरीकों से देखा जा सकता है, जिनमें पहला तरीका रजिस्ट्रार की वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा तरीका स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट के माध्यम से चैक करने का है।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऐसे करें चैक

अलॉटमेंट देखने के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt. Ltd. की वेबसाइट https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html पर क्लिक करें और आईपीओ सलेक्ट करें। इसके बाद आपसे PAN कार्ड नंबर पूछा जाएगा अपना पैन नंबर दर्ज करें, अगर आपको कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं तो आपको Allotted Shares में शेयरों की संख्या दिखाई देगी।

BSE की वेबसाइट से अलॉटमेंट चैक करने का तरीका

अपना अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट के माध्यम से देखने के लिए बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें इसके बाद आपसे इश्यू टाइप पूछा जाएगा जिसमें “Equity” का चयन करें। इसके पश्चात इश्यू नेम में DOMS Industries Limited को सलेक्ट करें और अपना एप्लिकेशन नंबर अथवा पैन नंबर दर्ज कर अलॉटमेंट का स्टेटस चैक करें।

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग

गौरतलब है कि, कंपनी शेयर मार्केट में आने वाली 20 दिसंबर को लिस्ट होने जा रही है। आईपीओ के सब्स्क्रिप्शन को मिले जबरजस्त रिस्पॉन्स तथा ग्रे मार्केट में शेयर के प्रीमियम को देखते हुए इस बात की बहुत संभावना है कि, शेयर लिस्टिंग के दिन निवेशकों को ताबड़तोड़ मुनाफ़ा दे।

कंपनी के करेंट ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो वर्तमान में यह ₹530 रुपये के करीब चल रहा है, जो इश्यू प्राइज ₹790 रुपये से तकरीबन 67.09% अधिक है, अतः 20 तारीख को कंपनी 67.09% प्रीमियम अर्थात ₹1320 रुपये पर लिस्ट हो सकती है।