Friday, January 17, 2025

ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP क्या होता है और इसकी गणना कैसे करी जाती है?

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) वह अतिरिक्त मूल्य है, जो निवेशक किसी कंपनी के शेयर के लिए उसके आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के इश्यू प्राइज से अधिक भुगतान करने को तैयार होते हैं।

Text Size:

अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं, तो आपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के बारे में जरूर सुना होगा। जब भी कोई कंपनी पहली बार अपनी हिस्सेदारी पब्लिक में बेचने का निर्णय लेती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ या इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है।

- Advertisement -

आए दिन अलग-अलग कंपनियाँ पैसे इकट्ठा करने के लिए अपना आईपीओ लेकर आती रहती हैं। किसी आईपीओ के संबंध में एक अन्य शब्द ग्रे मार्केट प्रीमियम (Gray Market Premium) भी खासा चर्चाओं में रहता है। आज इस लेख में विस्तार से बात करेंगे ग्रे मार्केट और ग्रे मार्केट प्रीमियम की, जानेंगे ग्रे मार्केट क्या होता है, ग्रे मार्केट में शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या होता है?

ग्रे मार्केट क्या होता है?

आप जानते हैं शेयर बाजार में विभिन्न छोटी-बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स को खरीदा या बेचा जाता है और स्टॉक्स की ये ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट के नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की निगरानी में होती है। स्टॉक मार्केट के विपरीत ग्रे मार्केट एक ऐसा अनौपचारिक (Unofficial) और अनियमित (Irregular) बाजार है जहाँ शेयरों का लेन-देन बिना किसी नियामक (Regulator) की मध्यस्थता के किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉 यूपीआई से अगर गलत खाते में चले गया है पैसा तो कैसे होगी वापसी?

- Advertisement -

ग्रे मार्केट में अधिकांशतः ऐसी कंपनियों के शेयर ट्रेड किये जाते हैं जो अभी तक शेयर बाजार में लिस्ट नहीं हुई हैं, यहाँ स्टॉक्स का लेन-देन व्यक्तिगत रूप से किया जाता है। ग्रे मार्केट अनौपचारिक तथा अनियमित अवश्य है, किन्तु यह अवैध नहीं है और इसका एक प्रमुख उदाहरण एम्प्लोयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) है।

कई कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को कंपनी में एक छोटी सी हिस्सेदारी प्रदान करती हैं, जिसे ESOP कहा जाता है। यदि ऐसी कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट नहीं हुई है और उसका कोई कर्मचारी अपने हिस्से के शेयर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दे तो यह लेन-देन ग्रे मार्केट में शामिल किया जाएगा, हालांकि इस ट्रांजेक्शन में कोई नियामक बीच में मौजूद नहीं होगा किन्तु इसे अवैध नहीं कहा जाएगा।

ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या होता है?

यदि आपने कभी किसी कंपनी के IPO के लिए आवेदन किया हो, तो आपने कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में अवश्य सुना होगा। कोई भी कंपनी जब अपना आईपीओ लेकर आती है, तो इश्यू प्राइज की घोषणा करती है, इश्यू प्राइज वह कीमत है जिस पर कंपनी ने अपने एक शेयर को बेचने का फैसला लिया है।

ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइज से ऊपर कंपनी के शेयरों की जो भी कीमत लगाई जाती है उसे ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP कहा जाता है। दूसरे शब्दों में ग्रे मार्केट प्रीमियम, ग्रे मार्केट में शेयरों के अनौपचारिक बाजार मूल्य और कंपनी द्वारा आईपीओ के दौरान निर्धारित निर्गम मूल्य (Issue Price) के बीच का अंतर होता है।

उदाहरण के लिए किसी कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइज 100 रुपये है तथा ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 190 रुपये पर ट्रेड कर रहे हों तो कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम 90% होगा। ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण पैमाना है जो बाजार की भावना, मांग और संभावित रिटर्न के संबंध में जानकारी प्रदान करता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम की गणना कैसे करी जाती है?

ग्रे मार्केट प्रीमियम की गणना कैसे करी जाती है? इससे पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम और ग्रे मार्केट प्राइज के बीच अंतर समझना जरूरी है। ग्रे मार्केट प्राइज वह कीमत होती है जिस कीमत पर ग्रे मार्केट में किसी कंपनी के शेयर ट्रेड हो रहे हों, वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइज के अतिरक्त वह कीमत है जिसे ट्रेडर देने को तैयार है। ऊपर दिए गए उदाहरण में ग्रे मार्केट प्राइज 190 रुपये है वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 रुपये अथवा 90 फीसदी है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम की गणना के लिए निम्नलिखित सूत्र का इस्तेमाल किया जाता है-

\[ \text{Grey Market Premium} = \frac{\text{Grey Market Price} – \text{IPO Price}}{\text{IPO Price}} \times 100 \]

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से क्या पता चलता है?

ग्रे मार्केट प्रीमियम से, किसी कंपनी के प्रति बाजार के सेंटीमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह आने वाले आईपीओ के संबंध में बाजार की उम्मीदों और भावनाओं के संकेतक के रूप में भी कार्य करता है।

अधिक ग्रे मार्केट प्रीमियम को अक्सर एक सकारात्मक संकेत के रूप में समझा जाता है, जो कंपनी में निवेशकों की मजबूत रुचि और विश्वास को दर्शाता है। निवेशक किसी IPO में निवेश करने से पूर्व कई महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हैं और कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इनमें से ही एक है।

यह भी पढ़ें

गोल्डन वीजा क्या है और यह वीजा किन लोगों को दिया जाता है?

अब सभी को मिलेगा रोजगार, मोदी सरकार की इस बेहतरीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हवाला कारोबार क्या है, यह कैसे काम करता है और इसके लिए कानूनी प्रावधान क्या हैं?

घर खरीदने पर मिलेगी टैक्स में छूट, जानें होम लोन के जरिए कितना टैक्स बचा सकते हैं?

बढ़ा हुआ प्रीमियम सामान्य की तुलना में अधिक रिटेल निवेशकों को आकर्षित करता है, जबकि संस्थागत निवेशक भी आईपीओ की मांग का अंदाजा लगाने के लिए GMP को एक मीट्रिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

इसके साथ ही कंपनियां और इनवेस्टमेंट बैंकर भी कभी-कभी आईपीओ मूल्य या इश्यू प्राइज का निर्धारण करने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम का इस्तेमाल करते हैं। यदि ग्रे मार्केट में प्रीमियम अनुमान से अधिक रहता है तो कंपनी अपने आईपीओ मूल्य में भी संशोधन करती है।

ग्रे मार्केट में शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?

शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज (NSE / BSE) के माध्यम से शेयर खरीदे या बेचे जाते हैं, जबकि ग्रे मार्केट में कुछ डीलर या ऑपरेटर इस काम को अंजाम देते हैं। ये ऑपरेटर 'Buyer' एवं 'Seller' दोनों के बीच मध्यस्थ का काम करते हैं, आइए ग्रे मार्केट में होने वाली स्टॉक्स की खरीद-फरोख्त को विस्तार से समझते हैं-

किसी भी आईपीओ में निवेशकों को शेयर अलॉट होने तथा कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बीच लगभग 5 दिनों का समय होता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट हो चुके हैं, किन्तु वह लिस्टिंग प्राइज का जोखिम नहीं उठना चाहता तो वह ग्रे मार्केट में अपने शेयर वर्तमान प्रीमियम पर बेच सकता है।

इसके लिए उसे किसी ग्रे मार्केट डीलर से संपर्क करना होगा। गौरतलब है कि, इस पूरी प्रक्रिया में स्टॉक्स का ट्रांसफर नहीं होता, यह सिर्फ कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के पश्चात किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉 शेयर बाजार में इंट्राडे और डिलीवरी ट्रेडिंग क्या हैं और इनमें क्या अंतर है?

इसके साथ ही ग्रे मार्केट में ऐसे स्टॉक्स भी ट्रेड किये जाते हैं, जो अभी अलॉट नहीं हुए हैं। इसके लिए आईपीओ में बोली लगाने वाला व्यक्ति अपनी बोली (Bid) को ग्रे मार्केट में उस समय चल रहे कोस्टक रेट पर बेच देता है।

ग्रे मार्केट में कोस्टक रेट (Kostak Rate) वह कीमत होती है, जो किसी आईपीओ की एक एप्लीकेशन को बेचने के बदले दी जाती है। उदाहरण के लिए यदि आपने किसी आईपीओ के लिए आवेदन किया जिसका कोस्टक रेट 500 रुपये है, तो आप अपना आईपीओ आवेदन 500 रुपये में किसी खरीदार को बेच सकते हैं।

यदि भविष्य में आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो वह शेयर आपको खरीदार को ट्रांसफर करने होंगे और यदि आपको शेयर अलॉट नहीं होते हैं, तो उस स्थिति में भी कोस्टक कीमत आपको प्रदान की जाएगी।

सार-संक्षेप

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) वह अतिरिक्त मूल्य है, जो निवेशक किसी कंपनी के शेयर के लिए उसके आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के इश्यू प्राइज से अधिक भुगतान करने को तैयार होते हैं।

इसे ग्रे मार्केट यानी अनौपचारिक अथवा अनियंत्रित बाजार में मापा जाता है, जो मुख्यतः आईपीओ की सूचीबद्धता से पहले शेयर की संभावित मांग और आपूर्ति को प्रदर्शित करता है। GMP का उपयोग निवेशकों द्वारा आईपीओ के प्रति बाजार धारणा और सूचीबद्धता के पहले संभावित लाभ का आकलन करने के लिए किया जाता है।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img