Wednesday, April 2, 2025

शेयर मार्केट से कमाना है मुनाफा तो निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

एक सफल निवेशक बनने के लिए बुनियादी तौर पर जिन बातों का ध्यान एक निवेशक को निवेश करने से पहले रखना चाहिए उन सभी की चर्चा हमनें इस लेख के माध्यम से की है।

Text Size:

हम सभी आर्थिक रूप से एक मजबूत भविष्य की उम्मीद में तरह-तरह के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं और इन सभी विकल्पों में शेयर मार्केट इस दौर में निवेशकों की पहली पसंद है। शेयर मार्केट में निवेश करना वर्तमान में एक स्मार्टफोन की सहायता से मिनटों का काम बन चुका है।

- Advertisement -

शेयर मार्केट में लोगों की अधिक रुचि होने से नए उद्योगों को पूंजी जुटाने में आसानी होती है और प्राप्त धनराशि को कंपनियाँ अपने उत्पादों को बेहतर बनाने, उत्पादन बढ़ाने, नई फैक्ट्रियों को स्थापित करने जैसे खर्चों के लिए इस्तेमाल करती हैं। उद्योगों के फलने फूलने से रोजगार में वृद्धि होती है और अंततः इसका किसी देश विशेष की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ता है।

चूँकि शेयर बाज़ार के संबंध में इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि, यहाँ किए निवेश से लाभ एवं जोखिम दोनों जुड़े हैं अतः इसी को ध्यान में रखते हुए आज इस लेख के जरिये हम चर्चा करने जा रहे हैं कुछ ऐसी जरूरी बातों की जिन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने के से पहले ध्यान में रखा जाना चाहिए।

#1 अर्थव्यवस्था एवं आर्थिक खबरों पर नज़र

यदि आप अर्थव्यवस्था में अपनी रुचि रखते हैं तो शेयर बाजार में एक कामयाब निवेशक बनना आपके लिए कुछ हद तक आसान होगा, किन्तु यदि आपकी अर्थव्यवस्था में कोई रुचि नहीं है और आप शेयर बाजार से पैसे कमाने की चाह रखते हैं तो आपको चाहिए कि, आप देश की अर्थव्यवस्था में अपनी रुचि जागृत करें।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें 👉 Penny Stocks क्या होते हैं, क्या आपको Penny Stocks खरीदने चाहिए?

इसके लिए देश से जुड़ी एवं बाज़ार को प्रभावित करने वाली सभी खबरों पर अपनी नज़र रखें, हर ख़बर का बारीकी से विश्लेषण करें कि, किस खबर का किस क्षेत्र में अच्छा या बुरा प्रभाव हो सकता है।

#2 कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझें

जिस कंपनी में आप निवेश करने के इच्छुक हैं सर्वप्रथम उसके बिजनेस मॉडल को समझना जरूरी है। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप उस कंपनी के संबंध में खुद से अथवा अपने सम्बन्धियों से पूछ सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर कंपनी के उत्पादों की बाज़ार में कितनी माँग है, क्या आपको उसके उत्पाद पसंद हैं, भविष्य में उस कंपनी के उत्पादों की माँग में वृद्धि होगी या कमी आदि। अगर आप इन सब प्रश्नों के उत्तरों से संतुष्ट होते हैं तो आप उस कंपनी का और अधिक विश्लेषण कर सकते हैं।

#3 कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन करें

किसी कंपनी के अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन, जिनमें कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट, बैलेंस शीट, तिमाही, छमाही अथवा सालाना परिणाम, कंपनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न आदि शामिल हैं। ये सभी जानकारियाँ आपको कंपनी की वेबसाइट से प्राप्त हो जाएंगी। 

किसी भी कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन करना एक बेहद जटिल प्रक्रिया है, जिसके लिए निवेशक के पास एकाउंट के क्षेत्र में विशेष ज्ञान होना जरूरी है।

लेकिन यहाँ हम किसी कंपनी के दस्तावेजों में मौजूद ऐसे आंकड़ों को पढ़ने की बात कर रहे हैं जो किसी भी सामान्य निवेशक की समझ में आसानी से आ सकते हैं। किसी कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन करने के दौरान आपको प्रथम दृष्टया निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिये।

  • यह सुनिश्चित करें कि कंपनी पर अत्यधिक कर्ज़ न हो।
  • कंपनी के पास अच्छा रिजर्व अथवा जमापूँजी हो जिसे कंपनी आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में ला सके।
  • साल दर साल कंपनी के परिणामों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा हो, जिससे इस बात की पुष्टि होगी कि कंपनी प्रति वर्ष अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
  • कंपनी के प्रमोटरों के पास कंपनी के 40% से आधिक शेयर हों। प्रमोटर यानी कंपनी के मालिक उनके पास अधिक मात्रा में अपनी कंपनी के शेयर होना इस बात को दर्शाता है कि, वे कंपनी के प्रति महत्वाकांक्षी हैं।
  • प्रमोटरों के पास जो शेयर हैं वो गिरवी न हों। प्रमोटरों के पास कितनी मात्रा में शेयर हैं केवल इसी से संतुष्ट होना उचित नहीं है यह भी जाँच लें कि, प्रमोटरों के शेयर अधिक मात्रा में किसी बैंक या संस्था के पास गिरवी न हों।

#4 कंपनी के निदेशक मंडल के इतिहास का अध्ययन करें

किसी भी कंपनी का प्रबंधन कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors) के हाथों में होता है। कंपनी से सम्बंधित सभी फैसले इसी निदेशक मंडल द्वारा लिये जाते हैं, इसलिए कंपनी के अच्छे अथवा बुरे भविष्य के लिए भी निदेशक मंडल के सदस्य ही जिम्मेदार होते हैं।

© Gilaxia from Getty Images Signature

ऐसे में निवेशकों के लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि, वे जिस कंपनी में निवेश करना चाहते है उसके निदेशक मंडल के सदस्यों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों के नाम आपको कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएंगे जिन्हें आप गूगल में खोज कर उनके बारे में और अधिक जानकारियाँ जुटा सकते हैं। निदेशक मंडल के सदस्यों की जानकारी के संबंध में निम्न बातों का ध्यान रखें-

  • यह सुनिश्चित कर लें कि, बोर्ड के सदस्यों पर किसी प्रकार की धोखाधड़ी अथवा कोई ऐसा कोर्ट केस ना चल रहा हो जिससे कंपनी की छवि प्रभावित होती हो।
  • बोर्ड के सदस्य कंपनी के भविष्य के प्रति चिंतित हों।
  • बोर्ड के सदस्यों द्वारा पूर्व में लिये गए कुछ बड़े फैसले जिनसे कंपनी में बड़ा बदलाव आया हो।
  • सदस्यों को दिये जाने वाले वेतन एवं भत्ते कंपनी को होने वाले लाभ की तुलना में बहुत अधिक न हों।

निष्कर्ष

गौरतलब है कि शेयर बाजार में निवेश करने पर लाभ एवं जोखिम दोनों शामिल होते हैं, हालांकि किसी कंपनी में निवेश करने से पूर्व उसका गहनता से अध्ययन करना निवेशक को होने वाले जोखिम की स्थिति को बहुत हद तक कम कर देता है किन्तु शेयर बाजार में जोखिम हमेशा बना ही रहता है।

एक सफल निवेशक बनने के लिए किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको अलग-अलग पहलुओं पर किसी कंपनी को परखना होता है तथा उस कंपनी से जुड़े विभिन्न आंकड़ों का अध्ययन करना होता है हालांकि बुनियादी तौर पर जिन बातों का ध्यान एक निवेशक को निवेश करने से पहले रखना चाहिए उन सभी की चर्चा हम इस लेख के माध्यम से कर चुके हैं।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img