पैसा हम सभी के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और पैसे कमाने के लिए हम कोई न कोई व्यवसाय या जॉब करते हैं, लेकिन लगातार आसमान छूती महंगाई के चलते वर्तमान दौर में आय के केवल एक स्रोत से किसी व्यक्ति की आजीविका चल पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ शानदार पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब या पार्ट टाइम ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी सहायता से आप अपने घर बैठे हर महिना अपने मुख्य रोजगार के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकते हैं।
आगे बताए गए पार्ट टाइम ऑनलाइन बिजनेस आइडिया की मदद से आप हर महिना कुछ हजार से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं और भविष्य में इन कार्यों को पार्ट टाइम बिजनेस से फुल टाइम बिजनेस में भी बदल सकते हैं। चूँकि ये सभी काम वर्क फ्रॉम होम श्रेणी के हैं अतः इन्हें स्टूडेंट्स, गृहिणियाँ आदि कोई भी कर सकता है और अपनी ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकता है।
टॉप 10 पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया
आइए अब बात करते हैं उन ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की, जिन्हें हमनें रिसर्च कर खास आपके लिए चुना है-
#1 एफिलिएट मार्केटिंग
जैसे-जैसे देश में नए-पुराने बिजनेस, स्टार्टअप्स, कंपनियां आदि डिजिटल मार्केटिंग की तरफ बढ़ रही हैं उसी के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी लोगों की ऑनलाइन कमाई का एक जबरजस्त माध्यम बनकर उभर रहा है।
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन कमाई का एक ऐसा तरीका है, जहाँ आप किसी भी कंपनी या बिजनेस के लिए उनके एजेंट के तौर पर काम करते हैं। दूसरे शब्दों में एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के उत्पादों का सुझाव आम लोगों को देते हैं और आपके द्वारा की गई प्रत्येक बिक्री के बदले में आपको निर्धारित कमीशन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें 👉 2024 में किस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर सबसे अधिक है?
अधिकांश कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती हैं, आपको बस उस प्रोग्राम को जॉइन करना होता है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम आदि), अपनी वेबसाइट आदि के माध्यम से उनके उत्पादों का प्रचार करना होता है।
जब भी कोई व्यक्ति आपके कहने पर उस कंपनी का कोई उत्पाद खरीदता है, तो आपको कमीशन के रूप में कुछ राशि प्रदान करी जाती है। कुछ मुख्य एफिलिएट मार्केटिंग की बात करें तो इनमें ऐमज़ान का ऐमज़ान एसोसिएट्स, फ्लिपकार्ट एफिलिएट आदि शामिल हैं।
#2 यूट्यूब (YouTube)
जब से भारत में Internet Plan सस्ते हुए हैं और आम आदमी तक इंटरनेट की पहुँच आसान हुई है, देश में YouTube और Facebook जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर Online Videos Stream करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में पहुँच चुकी है। आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान में भारत में YouTube इस्तेमाल करने वालों की संख्या 47 करोड़ से अधिक है जो लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में आप भी इस मौके का आसानी से फायदा उठा सकते हैं, देश में Online Videos देखने वालों की संख्या करोड़ों में है और इसमें लगातार वृद्धि भी हो रही है। ऐसे में आप भी YouTube तथा Facebook जैसे Online प्लेटफ़ॉर्म के लिए Content Create कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
YouTube पर आप अपने स्किल, नॉलेज तथा YouTube की Policies को ध्यान में रखते हुए कई तरह की Videos बना सकते हैं। सुझावों की बात करें तो कुछ मुख्य सुझाव निम्नलिखित हैं-
- कॉमेडी वीडियो
- न्यूज़ एवं इंफॉर्मेशन
- अकेडमिक एजुकेशनल वीडियो
- कुकिंग वीडियो
- ट्रैवल व्लॉग
- डेली लाइफ व्लॉग
- एंटरटेनिंग वीडियो (कॉमेडी के अलावा)
- अन्य एजुकेशनल वीडियो (म्यूजिक, योगा इत्यादि)
YouTube से कमाई करने के लिए आप Full Length Videos या अधिकतम 60 सेकेंड्स तक के Shorts या दोनों प्रकार की Videos बनाकर अपने चैनल में अपलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, YouTube Video में आप किसी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और इसकी लंबाई कुछ मिनटों से लेकर कई घंटों तक की हो सकती है, किन्तु YouTube Shorts में मात्र कुछ सेकेंड्स में ही किसी तथ्य या जानकारी को साझा किया जा सकता है।
Youtube से कमाने के लिए आपको कंपनी द्वारा निर्धारित कुछ मापदंडों या Milestones को पूरा करना भी अनिवार्य होता है, जिनमें चैनल में कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और पिछले 12 महीनों में कुल 4000 घंटों का Valid Watch Time होना शामिल है। वहीं YouTube Shorts की स्थिति में यह 1000 सब्सक्राइबर्स तथा पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ Valid Views है।
#3 फ्रीलांसिंग (Freelancing)
फ्रीलांसिंग एक और शानदार Work From Home idea है, जिसे आप Part Time या Full Time अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं। Freelancing में आप किसी एक कंपनी के लिए फुल टाइम काम न करके अलग-अलग Clients/Companies के लिए Project Base पर काम करते हैं।
वर्तमान में कई ऐसे Online Freelancing Platforms हैं जो देश और दुनिया के हजारों Employer तथा Freelancer को आपस में जोड़ते हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म किस प्रकार काम करते हैं इसे एक उदाहरण की सहायता से समझा जा सकता है-
मान लीजिए कि, X एक ग्राफिक डिजाइनर हैं और काम की तलाश में हैं लेकिन वह किसी कंपनी में Full Time Job नहीं करना चाहता है। वहीं कोई व्यक्ति Y है जिसे सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए Graphic Designer की आवश्यकता है ऐसे में X और Y दोनों किसी Freelancing Platform पर एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और X, Y के प्रोजेक्ट को अपनी तय कीमत पर पूरा कर सकता है।
कुछ महत्वपूर्ण फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म में निम्नलिखित हैं-
- Upwork
- Freelancing
- Truelancer
- Fiverr
- 99designs
- Toptal
- WorknHire
- Guru
यहाँ हमनें विभिन्न फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स के बारे में बताया है अब आपके मन में शायद यह सवाल होगा कि, इन वेबसाइट्स में क्या-क्या काम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि, एक फ्रीलांसर के तौर पर आप क्या-क्या काम कर सकते हैं-
- Content Writing
- Graphic Designing
- Web Development
- Video Editing
- Audio Editing
- Translation
- Photo Editing
- Voiceovers
- Search Engine Optimization
- App Development
- Accountant/Financial Consultant
#4 फोटोग्राफी (Photography)
फोटोग्राफी को आमतौर पर एक शौक के रूप में देखा जाता है, लेकिन अब आप फोटोग्राफी की मदद से हजारों-लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि फोटोग्राफी एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आपको Gadgets खरीदने के लिए शुरुआती निवेश की भी आवश्यकता होती है और यदि आप यह करने में समर्थ हैं तो फोटोग्राफी को एक Part Time Business बना सकते हैं।
छोटी से छोटी वेबसाइट हो या बड़ी से बड़ी मैगजीन हर किसी को किसी न किसी प्रकार की Photographs की आवश्यकता होती है, ताकि उनके द्वारा पब्लिश किया जाने वाला कॉन्टेन्ट अधिक सुंदर लगे और पाठकों को अपनी ओर आकर्षित करे।
यह भी पढ़ें 👉 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर कमायें 50 से 70 हजार रुपये महीना
जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान दौर में खबरों, किताबों समेत विभिन्न प्रकार की पाठ्य समंग्री को Digital रूप में ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते Stock Images की डिमांड में भी खासी वृद्धि हुई है। चूँकि हर कोई व्यक्ति किसी मौके विशेष पर जाकर तस्वीर लेने में समर्थ नहीं है लिहाजा वह ऐसी Photograph को Stock Photo Websites से खरीद लेता है।
Stock Photo Website ऐसी वेबसाइट्स हैं, जहाँ कोई Photographer अपनी तस्वीरें मनचाही कीमत के साथ अपलोड करता है और जब भी कोई व्यक्ति उस फोटो को Digital रूप में इयातेमल करने के Rights खरीदता है तो कुछ शुल्क काटने के बाद यह पैसा Photographer के एकाउंट में डिपॉजिट कर दिया जाता है।
कुछ मुख्य Stock Image Websites में निम्नलिखित नाम शामिल हैं-
- Getty Images
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Freepik
- Depositphotos
- iStock
आप इनमें से किसी भी वेबसाइट में अपना एकाउंट बना कर अपनी Photographs यहाँ अपलोड कर सकते हैं, ये फोटोग्राफ किसी भी Category की हो सकती हैं जैसे कोई लैंडस्केप, कोई विरासत स्थल, धार्मिक स्थल, बर्ड फोटोग्राफी, वाइल्ड लाइफ फोटग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी आदि।
इसके साथ ही आप Part Time में अपने आस-पड़ोस में हो रहे किसी कार्यक्रम का फ़ोटो या वीडियो शूट कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं उदाहरण के लिए Wedding Photography, Pre-wedding Photography, Birthday Parties आदि।
#5 पॉडकास्ट (Podcast)
पॉडकास्ट वर्तमान दौर में Online Income का एक महत्वपूर्ण साधन बनकर सामने आया है। Podcast को सामान्यतः आप रेडियो से मिलता-जुलता मान सकते हैं हालांकि यह Traditional Radio से बहुत हद तक भिन्न है।
पॉडकास्ट एक प्रकार का Audio Program है जहाँ आप Youtube की ही भांति किसी विषय विशेष में अपना ज्ञान साझा कर सकते हैं, लेकिन जहाँ Youtube Video को दर्शकों द्वारा देखा और सुना जाता है वहीं पॉडकास्ट को रिडियो की तरह केवल सुना जाता है।
Google, Apple, Spotify समेत कई ऐसे Online Podcast Streaming Platforms हैं जहाँ आप अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अपलोड किये जाने वाले Podcast सुन सकते हैं या अपने पॉडकास्ट को अपलोड भी कर सकते हैं। पॉडकास्ट के माध्यम से आप कोई जानकारी साझा कर सकते हैं, कोई कहानी सुना सकते हैं या प्रतिस्थित व्यक्तियों के Interview ले सकते हैं।
Podcast में अलग-अलग क्षेत्रों से विशेषज्ञों को बुलाकर उनका Interview करना सबसे अधिक प्रचलित है इसके साथ ही आप अपने Podcast को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड कर उसे Youtube में भी अपलोड कर सकते हैं और अपनी Online Income को दोगुना कर सकते हैं।
Podcast के संबंध में हमनें एक Detailed Article पूर्व में लिखा है, जिसमें आपको Podcast क्या होता है? यह रेडियो से कैसे अलग है? आप पॉडकास्ट बना कर पैसे कैसे कमा सकते हैं जैसी बातों को आसान भाषा में जानने का मौका मिलेगा लेख पढ़ने के लिए यहाँ दी गई लिंक पर क्लिक करें 👉 Podcast के बारे में विस्तार से पढ़ें
#6 ब्लॉगिंग (Blogging)
अगर आप किसी विषय विशेष में अच्छा ज्ञान और लिखने का शौक रखते हैं तो Blogging को Part Time Business बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Blogging शुरू करने के लिए आपको एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है जहाँ आप अपने विचार अथवा किसी विषय विशेष से जुड़ी जानकारी साझा कर सकें।
जैसे-जैसे आपके पाठकों की संख्या बढ़ती है आप एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल के विज्ञापन (Google AdSense) या किसी थर्ड-पार्टी विज्ञापन को अपनी वेबसाइट पर चलाकर पैसा कमा सकते हैं। बता दें कि आप अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलगु समेत किसी भी अन्य भाषा में Blogging कर सकते हैं।
यदि आप Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो निम्नलिखित क्षेत्रों में लिख कर ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं-
- Technology
- Travel
- Informative
- Financial
- Business ideas
- Religious
- News
- Entertainment
- Legal Awareness
#7 अपना कोई ऑनलाइन कोर्स बेचना
अगर आपके पास किसी क्षेत्र विशेष में अच्छा खासा कौशल या Skill है तो अब आप घर बैठे Online Earning शुरू कर सकते हैं और यदि आप अपने Skill के चलते पहले से किसी कंपनी में Full Time Job कर रहे हैं तो आप अपनी Income को दोगुना कर सकते हैं आइए समझते हैं कैसे।
आप जिस भी क्षेत्र में Skill रखते हैं फिर चाहे वह Graphics Designing, Web Development, Video Editing, Blogging, SEO, Digital Marketing, Social Media Marketing, Copywriting हो या कोई भी अन्य Skill आप अपना Full Online Course बनाकर उसे बेच सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इंटरनेट में ऐसी कई वेबसाइट हैं जहाँ आप अपना कोर्स बेचने के लिए उपलब्ध करवा सकते हैं इनमें Udemy, Unacademy, Skillshare, Teachable, Thinkific आदि मुख्य हैं। इन प्लेटफॉर्म्स में आप Recorded Videos अपलोड कर सकते हैं या Live Classes भी ले सकते हैं।
#8 कॉपीराइटिंग (Copywriting)
जैसे-जैसे Digital Marketing बढ़ती जा रही है, Copywriting एक Popular और High Paying Job के रूप में सामने आई है। Copywriting मार्केटिंग का एक अभिन्न हिस्सा है जिसका इस्तेमाल दशकों से होता आया है और वर्तमान दौर की Digital Marketing में और अधिकता से किया जा रहा है।
Copywriting एक ऐसी Job है जहाँ व्यक्ति किसी Product की मार्केटिंग या प्रचार करने के उद्देश्य से आकर्षक टेक्स्ट या “कॉपी” लिखता है। किसी उत्पाद पर लिखे ये शब्द उत्पाद देखने वाले व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और उत्पाद को खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं।
Copywriting के लिए एक Creative Mind तथा अच्छे खासे अभ्यास की आवश्यकता होती है अतः यदि आपके भीतर भी यह हुनर है तो आप अपने खाली समय में विभिन्न कंपनियों, स्टार्टअप्स आदि के लिए Copywriting का काम कर सकते हैं। इस काम के लिए आप प्रति घंटे अथवा प्रति शब्द के अनुसार अपने Clients से शुल्क ले सकते हैं।
#9 कॉन्टेन्ट राइटिंग (Content Writing)
देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ-साथ बीते कुछ वर्षों में Content Writing भी एक शानदार पेशा बनकर सामने आया है। जैसा कि हमनें ऊपर बताया वर्तमान दौर में अधिकांश पाठ्य समंग्री को Digital रूप में ही Consume किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि, Digital World में Content Writers की डिमांड में भी खासी वृद्धि देखने को मिल रही है।
यदि आप भी किसी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान रखते हैं और आपको लिखने का शौक है तो आप Content Writing कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ऊपर हमनें Blogging से पैसे कमाने के बारे में बात करी बता दें कि, Content Writing और Blogging दोनों लगभग एक ही काम हैं।
यह भी पढ़ें 👉 शेयर मार्केट क्या है तथा शेयर मार्केट कैसे सीखें? यहाँ जानें शेयर मार्केट का पूरा गणित
Blogging किसी Business के समान है जहाँ आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें लिखते हैं और वेबसाइट से हुई कमाई आपकी होती हैं वहीं Content Writing में वही कॉन्टेन्ट आप किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के लिए लिखते हैं और बदले में आपको Salary या प्रोजेक्ट के आधार पर पैसे दिए जाते हैं।
Content Writing से पैसे कमाने के लिए आप ऊपर बताए गए किसी भी Freelancing Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने Skill के अनुसार किसी Website या कंपनी से Part Time Job के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
#10 अनुवादक (Translator)
अगर आप अपनी Income को बढ़ाने के लिए घर बैठे Part Time Business ideas तलाश रहे हैं और किन्हीं दो भाषाओं में अच्छी पकड़ रखते हैं तो ये तरीका सिर्फ आपके लिए है। हम बात कर रहे हैं Translator या अनुवादक के पेशे की, जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप Client की जरूरत के अनुसार किसी किताब, Article, Document आदि को एक भाषा से दूसरी भाषा में Translate कर सकते हैं और प्रति घंटे या प्रति शब्द के अनुसार चार्ज कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण Freelance Translation Websites की बात करें तो इनमें Gengo, OneHourTranslation.com, Unbabel, TextMaster आदि शामिल हैं। इन Websites के अलावा आप अपनी खुद कि वेबसाइट बनाकर भी दुनियाभर के Client से Translation Job के लिए ऑर्डर ले सकते हैं।
कुछ अन्य पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया
ऊपर बताए गए Online Earning के कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के अलावा कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनका इस्तेमाल आप Online Earning के लिए कर सकते हैं इनमें e-Book Publishing, e-Commerce, Web Development, Facebook & Google Ad Management, Search Engine Optimization, Social media Management आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
हमारे इस लेख “Top 10 Part Time Business ideas” में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने घर बैठे Part Time Business कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और आने वाले समय में अपने इस बिजनेस को Part Time Business से Full Time Business की तरफ भी स्थानांतरित कर सकते हैं।