वर्तमान में हमारे सामने निवेश करने के भले ही कई विकल्प मौजूद हों किन्तु फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) जैसे निवेश के सुरक्षित विकल्प आज भी अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में किसी धनराशि को एक निश्चित समय के लिए जमा किया जाता है और बैंक इस जमा पर निश्चित दर से गारंटीड ब्याज देते हैं।
हालांकि स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश के साधन फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में कहीं अधिक रिटर्न दे सकते हैं, किन्तु इनमें जोखिम भी उतना ही अधिक रहता हैं। इनके विपरीत FD में किया गया निवेश बिल्कुल सुरक्षित होता है।
Also Read : शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो बाजार की इन घटनाओं पर रखें अपनी नजर
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें बैंकों तथा निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। यहाँ हमनें कुछ ऐसे बैंकों, वित्तीय संस्थानों को शामिल किया है, जो 2024 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी एक सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट पर सर्वाधिक ब्याज देने वाले इन बैंकों में FD खाता खुलवा सकते हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वर्तमान में फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक 9.50% का ब्याज दे रहा है। यहाँ 1001 दिनों की FD पर सामान्य ग्राहकों को 9.00% तथा वरिष्ठ नागरिकों को 9.50% का ब्याज मिल रहा है।
इसके अलावा बैंक 501 दिनों के Fixed Deposit में भी अच्छा रिटर्न दे रहा है, जो सामान्य नागरिकों के लिए 8.75% तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.25% सालाना है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा विभिन्न अवधियों के लिए ऑफर करी जा रही ब्याज दरों को आप यहाँ दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज देने वाली वित्तीय संस्थाओं में दूसरे स्थान पर है। यहाँ FD खाता खुलवाने की खास बात यह है कि, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ यहाँ महिलाओं को भी सामान्य से अधिक ब्याज दर ऑफर करी जा रही हैं।
Also Read
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड अपने सामान्य ग्राहकों को 50 महीनों तथा 60 महीनों की अवधि के लिए किये गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.80% का तथा वरिष्ठ नागरिकों को 9.34% का ब्याज दे रहा है। वहीं महिलाओं के लिए इन अवधियों में ब्याज दर क्रमशः 8.91% तथा 9.45% है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न पाना चाहते हैं तो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक एक अन्य बेहतरीन विकल्प है। यह 730 दिनों से 1095 दिनों की FD पर 8.50% का ब्याज दे रहा है, यही ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़कर 9.10% हो जाती हैं। इसके साथ ही 1500 दिनों की FD के लिए भी यही ब्याज दरें निर्धारित की गई हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा विभिन्न अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर करी जाने वाली ब्याज दरें आप यहाँ दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 वर्ष 2 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सर्वाधिक 8.65 फीसदी का ब्याज दे रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस अवधि में ये ब्याज दर बढ़कर 9.10% हो जाती है। सामान्य ग्राहकों के लिए 2 वर्ष 3 दिन से 3 वर्ष तक की अवधि के लिए ब्याज दर 8.60% है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि में भी 9.10% का ब्याज दिया जा रहा है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 8.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। गौरतलब है कि, यह ब्याज दर केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जो 3 करोड़ तक का फिक्स्ड डिपॉजिट 12 महीनों के लिए करवाते हैं। वहीं सामान्य ग्राहकों के लिए इस अवधि में मिलने वाले ब्याज की दर 8.25% है।
बजाज फाइनेंस डिजिटल FD
बजाज फाइनेंस अपने ग्राहकों 42 महीनों के लिए की गई डिजिटल FD पर सामान्य ग्राहकों (60 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक) को 8.40% तथा वरिष्ठ नागरिकों को 8.65% का ब्याज दे रहा है।
ये ब्याज दरें 15,000 से पाँच करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी। इसके अलावा 18 महीनों की FD के लिए ब्याज दर 7.80%, 22 महीनों के लिए 7.90%, 33 महीनों के लिए 8.10% तथा 44 महीनों की FD के लिए 8.25% है।अपनी डिजिटल FD खुलवाने के लिए बजाज फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।