Tuesday, December 3, 2024

शेयर मार्केट में सूचकांक क्या होते हैं और इनका क्या उपयोग है?

Text Size:

शेयर मार्केट में सूचकांक क्या होते हैं?

शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में आपने अक्सर सेंसेक्स (SENSEX), निफ्टी (NIFTY) एवं बैंक निफ्टी (BANK NIFTY) जैसे शब्दों और इनमें आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं सेंसेक्स, निफ्टी या बैंक निफ्टी क्या हैं और इनमें आने वाले उतार-चढ़ाव का क्या मतलब होता है?

बता दें कि, ये सभी शेयर मार्केट के सूचकांक (Indices) हैं, सूचकांक बहुत सारे स्टॉक्स के एक समूह (Group) को दर्शाते हैं, ये समूह अलग-अलग मापदंडों के आधार पर बनाए जा सकते हैं जैसे सेक्टर आधारित समूह, मार्केट कैप आधारित समूह इत्यादि।

यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट में FII, FPI और DII क्या होते हैं और इनमें क्या अंतर है?

सूचकांकों का इस्तेमाल किसी देश के स्टॉक मार्केट का प्रदर्शन जाँचने के लिए किया जाता है, इसके अलावा कुछ हद तक ये पूरे देश की अर्थव्यवस्था का आँकलन करने में भी मदद करते हैं।

भारतीय शेयर बाजार के दो प्रमुख सूचकांकों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (SENSEX) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) शामिल हैं। इन दोनों के अलावा BSE मिड कैप, BSE 100, BSE 200, BSE स्मॉल कैप, NSE 100, NIFTY ऑयल एंड गैस, NIFTY हेल्थकेयर इत्यादि कुछ अन्य सूचकांक हैं।

शेयर बाजार में सूचकांकों की उपयोगिता

सूचकांक किसी शेयर बाजार के प्रदर्शन का आँकलन करने के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण मीट्रिक है, उदाहरण के लिए यदि बाजार में सूचकांक जैसी व्यवस्था ना हो और आपको शेयर मार्केट के प्रदर्शन एवं करेंट ट्रेंड का अंदाजा लगाना हो तो आपको एक-एक करके शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के प्रदर्शन को देखना होगा और उसके पश्चात ही आप समूचे मार्केट के संबंध में एक राय प्रकट कर सकेंगे।

सूचकांक इसी भारी-भरकम काम को आसान कर देते हैं, जैसा कि हमनें बताया ये विभिन्न मापदंडों के आधार पर बनाए गए कंपनियों के समूह होते हैं, जिनके प्रदर्शन से हम एक नजर में पूरे मार्केट का अंदाजा लगा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर भारतीय स्टॉक मार्केट के सूचकांक बैंक निफ्टी (BANK NIFTY) जिसमें देश के कुछ शीर्ष बैंक शामिल हैं के प्रदर्शन को देखकर कोई भी व्यक्ति सीधे इस नतीजे पर पहुँच सकता है कि, एक लंबी अवधि में देश के बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति, उसकी विकास दर और निवेशकों का इस क्षेत्र में विश्वास कैसा रहा है।

बैंक निफ्टी का पिछले 20 वर्षों का परफ़ॉर्मेंस
लंबी अवधि में बैंक निफ्टी सूचकांक का प्रदर्शन

शेयर बाजार सूचकांक एक संकेतक या इंडिकेटर की तरह काम करते हैं, ये बाजार के समग्र स्वास्थ्य एवं बाजार की दिशा की जानकारी देते हैं। यदि कोई सूचकांक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो इसका मतलब होगा कि उसमें अंतर्निहित कंपनियाँ भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, इसका एक उदाहरण बैंक निफ्टी है, जिसके 20 वर्षों के प्रदर्शन को आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं।

भारतीय स्टॉक मार्केट के मुख्य सूचकांक

देश के मुख्य सूचकांकों में सेंसेक्स, निफ्टी 50, बीएसई मिड कैप, बीएसई स्मॉल कैप, बीएसई 100, बीएसई 200, बीएसई 500, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई ऑटो, बीएसई पावर, बीएसई आईपीओ, बीएसई मेटल, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी FMCG इत्यादि शामिल हैं आइए इनमें से कुछ को विस्तार से जानते हैं।

#1 बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स या S&P BSE SENSEX बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का एक प्रमुख सूचकांक है, जो BSE पर सूचीबद्ध 30 बड़ी और आर्थिक रूप से मजबूत कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। यह Stock Exchange Sensitive Index का संक्षिप्त नाम है।

यह सूचकांक भारतीय शेयर बाजार का एक महत्वपूर्ण संकेतक है और इसे भारतीय शेयर बाजार की दिशा का प्रतीक माना जाता है। बीएसई सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्री, TCS, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस तथा L&T जैसी बड़ी कंपनियाँ शामिल हैं।

#2 निफ्टी फिफ्टी

निफ्टी 50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का एक महत्वपूर्ण इंडेक्स है, जो देश की 50 बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है और यह National Stock Exchange Fifty का संक्षिप्त रूप है। इसमें एयरटेल, ITC, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, HDFC, मारुति सुजुकी आदि शामिल हैं।

#3 सेक्टर इंडेक्स

सेक्टर इंडेक्स में किसी सेक्टर विशेष जैसे बैंक, आईटी, फार्मा, FMCG, ऑटो, ऑयल & गैस, मेटल आदि से जुड़ी कंपनियाँ शामिल होती हैं और ये इंडेक्स इन्हीं कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करती हैं। सेक्टर इंडेक्स के माध्यम से देश में किसी क्षेत्र विशेष की कंपनियों का समय के साथ प्रदर्शन कैसा रहा है इसे जाना जा सकता है।

इसके साथ ही यह उस क्षेत्र की विकास दर, उस क्षेत्र में निवेशकों के इंटरेस्ट इत्यादि की जानकारी भी डेटा है। भारतीय स्टॉक मार्केट के प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी FMCG, निफ्टी ऑटो, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई ऑटो, बीएसई बैंकेक्स आदि शामिल हैं।

#4 मार्केट कैप इंडेक्स

कंपनियों के मार्केट कैप (Market Capitalization) के आधार पर बनाए गए इंडेक्स, मार्केट कैप इंडेक्स कहलाते हैं, ये एक विशेष मार्केट कैप जैसे स्मॉल कैप, मिड कैप या लार्ज कैप वाले स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करते हैं। बीएसई मिड कैप, बीएसई स्मॉल कैप, एनएसई स्मॉल कैप आदि इसके उदाहरण हैं।

किसी इंडेक्स की वैल्यू कैसे निर्धारित होती है?

हमने ऊपर जाना कि, शेयर बाजार सूचकांक कई स्टॉक्स का एक समूह होता है और इन स्टॉक्स को विशेष मानदंडों के आधार पर चुना जाता है। आइए अब समझते हैं आखिर किसी सूचकांक की वैल्यू कैसे निर्धारित होती है दूसरे शब्दों में यह कैसे पता चलता है कि, किसी सूचकांक में तेजी है या उसमें गिरावट आई है।

गौरतलब है कि इंडेक्स की वैल्यू उसमें शामिल सभी स्टॉक्स की कीमत या उनकी कीमत का औसत नहीं होती है जैसा कि, आम तौर पर समझा जाता है। इसके बजाय प्रत्येक स्टॉक को किसी सूचकांक के भीतर एक निश्चित भार (Weightage) दिया जाता है उसके भार के अनुसार ही वह स्टॉक उस इंडेक्स की कीमत को प्रभावित करता है।

Also Read

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग क्या है, कितने तरीके की होती है और ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें?

म्यूचुअल फंड में एग्जिट लोड (Exit Load) क्या होता है और इसकी गणना कैसे करें?

ट्रेडिंग वॉल्यूम क्या होता है और ट्रेडर इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

शेयर मार्केट में ऑफर फॉर सेल (OFS) का क्या मतलब होता है?

किसी सूचकांक में स्टॉक्स को अलग-अलग आधार पर भार आवंटित किया जा सकता है जैसे मार्केट कैप के आधार पर, स्टॉक की वर्तमान कीमत के आधार पर या फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर।

फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन किसी कंपनी के केवल सार्वजनिक रूप से ट्रेड किए जा रहे शेयरों के आधार पर निकाला गया मार्केट कैपिटलाइजेशन होता है। BSE SENSEX ऐसा ही एक इंडेक्स है जिसमें स्टॉक्स को फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर भार दिया जाता है।

सूचकांक निवेशकों के लिए क्यों हैं महत्वपूर्ण?

शेयर मार्केट इंडेक्स किसी निवेशक के लिए निवेश से जुड़े निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यह समय के साथ किसी सेक्टर विशेष के प्रदर्शन से लेकर पूरे स्टॉक मार्केट के प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।

इसके साथ ही इंडेक्स शेयर बाजार की दिशा / ट्रेंड एवं कौन से क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसकी जानकारी भी देते हैं, जिससे निवेशकों के लिए मुनाफे वाले स्टॉक्स का चयन करना आसान हो जाता है। जो लोग स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका कुछ प्रमुख शेयर बाजार सूचकांकों के प्रदर्शन पर नज़र रखना है।

लेटेस्ट आर्टिकल

विज्ञापन spot_img